एकनाथ शिंदे ने 34 विधायकों के समर्थन वाली चिट्ठी की जारी, शिवसेना के व्हिप को बताया गैरकानूनी

Eknath Shinde MLAs
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने 34 विधायकों के समर्थन वाली चिट्ठी जारी की है। आपको बता दें कि एकनाथ शिंदे ने दावा किया कि 46 विधायक उनके साथ हैं। जिनमें से 37 विधायक शिवसेना के हैं। ऐसे में एकनाथ शिंदे ने 34 विधायकों के समर्थन वाली चिट्ठी जारी की है।

मुंबई। महाराष्ट्र की सियासत ने नाटकीय ढंग अख्तियार किया हुआ है। शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने 34 विधायकों के समर्थन वाली चिट्ठी जारी की है। आपको बता दें कि एकनाथ शिंदे ने दावा किया कि 46 विधायक उनके साथ हैं। जिनमें से 37 विधायक शिवसेना के हैं। ऐसे में एकनाथ शिंदे ने 34 विधायकों के समर्थन वाली चिट्ठी जारी की है। 

इसे भी पढ़ें: एकनाथ शिंदे को छोड़कर नागपुर लौटे नितिन देशमुख, बोले- मुझे किया गया था किडनैप, मैं उद्धव ठाकरे के साथ हूं 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, एकनाथ शिंदे द्वारा 34 विधायकों के समर्थन वाली चिट्ठी में शिवसेना के 31 विधायकों और 3 निर्दलीय विधायकों ने अपने दस्तखत किए हैं। जिसमें लिखा है कि पार्टी नेतृत्व ने साल 2019 के फैसले की अवहेलना की है। दरअसल, साल 2019 में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव भाजपा और शिवसेना ने साथ मिलकर लड़ा था लेकिन चुनाव बाद शिवसेना ने गठबंधन तोड़ दिया था।

शिवसेना विधायक खुश नहीं

कहा जा रहा है कि शिवसेना विधायक साल 2019 के फैसले नाखुश हैं। क्योंकि शिवसेना ने भाजपा के साथ गठबंधन समाप्त कर एनसीपी और कांग्रेस के साथ महाविकास अघाड़ी गठबंधन में शामिल हो गए। 

इसे भी पढ़ें: 'एकनाथ शिंदे के पास हैं 46 विधायक', बोले- अभी तक BJP से नहीं हुई कोई बातचीत, हम बालासाहेब के हिंदुत्व को आगे बढ़ाएंगे 

शिवसेना का व्हिप गैरकानूनी

एकनाथ शिंदे ने शिवसेना की तरफ से जारी किए गए व्हिप को गैरकानूनी बताया। उन्होंने कहा कि शिवसेना विधायक भरत गोगावले को शिवसेना विधानमंडल का मुख्य प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। कारण यह है कि सुनील प्रभु द्वारा विधायकों की आज की बैठक के संबंध में जारी आदेश कानूनी रूप से अमान्य हैं।

एकनाथ शिंदे के शिवसेना विधायक दल के नेता के रूप में बने रहने को लेकर 34 विधायकों के समर्थन वाली चिट्ठी राज्यपाल के पास भेजी गई है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़