एमवीए महाराष्ट्र में लोकसभा की 30 से 35 सीट पर जीत दर्ज करेगा : Sharad Pawar

Sharad Pawar
ANI

सतारा जिले में संवाददाताओं से बातचीत में राज्यसभा सदस्य पवार ने कहा कि विपक्षी दल पिछले आम चुनाव की तुलना में इस चुनाव में काफी बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार ने बृहस्पतिवार को कहा कि महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 में से 30 से 35 सीट पर विपक्षी महाविकास आघाडी (एमवीए) के जीत दर्ज करने की उम्मीद है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जनता बदलाव चाहती है और यह चार जून को घोषित होने वाले लोकसभा चुनाव परिणामों में दिखाई देगा। सतारा जिले में संवाददाताओं से बातचीत में राज्यसभा सदस्य पवार ने कहा कि विपक्षी दल पिछले आम चुनाव की तुलना में इस चुनाव में काफी बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को एक सीट, राकांपा(अविभाजित) को चार सीट और एआईएमआईएम को एक सीट मिली थी। लेकिन इस बार, ऐसा लगता है कि हमारी सीट संख्या 30 से 35 के बीच होगी। लोग बदलाव की उम्मीद कर रहे हैं और रुझानों से ऐसा जान पड़ता है कि कांग्रेस, राकांपा (शरदचंद्र पवार) और शिवसेना (यूबीटी) को मतदाताओं का भारी समर्थन मिलेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़