नगा समूह ने Rahul Gandhi से 2015 में हुए एक समझौते का क्रियान्वयन नहीं होने का मुद्दा संसद में उठाने का आग्रह किया

 Rahul Gandhi
प्रतिरूप फोटो
ANI

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि विभिन्न राज्यों के नगा संगठनों का प्रतिनिधित्व करने वाले ‘नगा होहो’ के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार देर शाम नगालैंड के खुजामा मैदान में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ शिविर स्थल पर गांधी से मुलाकात की।

नगा जनजातीय समूहों के शीर्ष संगठन ‘नगा होहो’ के एक प्रतिनिधिमंडल ने यहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की और उनसे 2015 में भारत सरकार और एनएससीएन-आईएम द्वारा हस्ताक्षरित एक मसौदा समझौते का ‘‘कार्यान्वयन नहीं होने’’ के मुद्दे को संसद में उठाने का आग्रह किया।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि विभिन्न राज्यों के नगा संगठनों का प्रतिनिधित्व करने वाले ‘नगा होहो’ के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार देर शाम नगालैंड के खुजामा मैदान में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ शिविर स्थल पर गांधी से मुलाकात की।

रमेश ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि नगा समूह ने तीन अगस्त, 2015 को भारत सरकार और एनएससीएन-आईएम द्वारा हस्ताक्षरित मसौदा समझौते के ‘‘गैर-कार्यान्वयन’’ पर एक ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस नेता ने कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस समझौते को एक सफलता तथा समाधान बताया था और इसकी सराहना की थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़