Nagaland & Meghalaya Assembly Elections | नगालैंड में सुबह 9 बजे तक 17.53 फीसदी और मेघालय में 12.06% मतदान हुआ, NPP को BJP और TMC से कड़ी टक्कर

Meghalaya Assembly Elections
ANI
रेनू तिवारी । Feb 27 2023 10:49AM

मेघालय में सोमवार को सुबह नौ बजे तक 10.55 प्रतिशत मतदान हुआ। राज्य में शुरुआती दो घंटे में मतदान शांतिपूर्ण रहा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एफ आर खरकोनगोर ने यह जानकारी दी। पूर्वोत्तर के राज्य मेघालय की 60 सदस्यीय विधानसभा की 59 सीटों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ था।

शिलांग। मेघालय में सोमवार को सुबह 9 बजे तक 12.06% मतदान हुआ। एनपीपी को बीजेपी, टीएमसी से कड़ी टक्कर देखने को मिल रही हैं। राज्य में शुरुआती दो घंटे में मतदान शांतिपूर्ण रहा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एफ आर खरकोनगोर ने यह जानकारी दी। पूर्वोत्तर के राज्य मेघालय की 60 सदस्यीय विधानसभा की 59 सीटों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ था। इस दौरान, 21.6 लाख मतदाताओं के 369 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करने की संभावना है। वहीं दूसरी तरह नगालैंड विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया। सुबह नौ बजे तक 17.53 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

 नागालैंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान इस समय चल रहा है। कुल 60 सीटों में से 59 सीटों पर चुनाव लड़ रहे 183 उम्मीदवारों में से 13 लाख से अधिक मतदाता चुनेंगे। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम चार बजे तक चलेगा। सत्तारूढ़ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) बीजेपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. एनडीपीपी 40 सीटों पर और बीजेपी 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. विपक्षी कांग्रेस और नागा पीपुल्स फ्रंट 23 और 22 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस 2018 में एक भी सीट जीतने में नाकाम रही थी। चुनाव के लिए 2,291 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 

इसे भी पढ़ें: Nagaland Assembly Polls: नगालैंड में 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान जारी

 मेघालय चुनाव के बारे में  मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एफ आर खरकोनगोर ने कहा, ‘‘हमने खासी जयंतिया हिल्स क्षेत्र में लोगों में उत्साह देखा है और गारो हिल्स में भी मतदान धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है। कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लाइन दिख रही है।’’ उन्होंने यह भी कहा कि अब तक ‘‘किसी प्रकार की अप्रिय घटना’’ की सूचना नहीं मिली है। खरकोनगोर ने कहा, ‘‘कुछ मतदान केंद्रों से ईवीएम मशीनों के खराब होने की सूचना मिली, लेकिन बाद में उन्हें ठीक कर लिया गया। मतदान मुक्त एवं निष्पक्ष तरीके से हो रहा है।’’ सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) सत्ता में बने रहने, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और अन्य क्षेत्रीय दल सत्ता में आने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी खरकोनगोर ने बताया कि 3,419 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है। इनमें से 640 मतदान केंद्रों की पहचान ‘संवेदनशील’ और 323 की ‘चुनौतीपूर्ण’ केंद्रों के तौर पर की गई है।

इसे भी पढ़ें: Meghalaya Assembly Election: मेघालय में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी

मतदान शाम चार बजे तक होगा। कुल 369 उम्मीदवारों में से 36 महिलाएं हैं, जिनमें से सबसे अधिक 10 महिला उम्मीदवार कांग्रेस की हैं। सोहियोंग विधानसभा सीट पर उम्मीदवारों में से एक के निधन के कारण इस सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया है। खरकोनगोर ने कहा, ‘‘मतदान केंद्रों में 19,000 से अधिक मतदान कर्मियों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 119 टुकड़ियां तैनात की गई हैं। कानून-व्यवस्था बनाए रखने में राज्य के पुलिसकर्मी भी उनकी मदद कर रहे हैं।’’ मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा दक्षिण तुरा विधानसभा सीट से मैदान में हैं, जहां उनका मुकाबला उग्रवादी से नेता बने बर्नार्ड मारक से है। विपक्ष के नेता एवं तृणमूल कांग्रेस के मुकुल संगमा दो सीट सोंग्सक और तिक्रिकिल्ला से चुनाव लड़ रहे हैं। सत्तारूढ़ एनपीपी ने 56 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। कांग्रेस और भाजपा 59 सीट पर चुनाव लड़ रही हैं, जबकि तृणमूल कांग्रेस 58 सीट पर किस्मत आजमा रही है। यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीएफ) के 46 उम्मीदवार मैदान में हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़