नायडू ने रास में कुछ सदस्यों के मोबाइल फोन पर कार्यवाही रिकार्ड करने जतायी आपत्ति

Venkaiah Naidu
ANI Photo.

गौरतलब है कि संसद का मॉनसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होने के बाद विभिन्न मुद्दों को लेकर सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच गतिरोध बना हुआ है जिसकी वजह से सदन में अपेक्षित कामकाज नहीं हो पा रहा है।

नयी दिल्ली|  राज्यसभा के सभापति ने कुछ सदस्यों द्वारा सदन की कार्यवाही उनके मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड किए जाने और उस रिकॉर्डिंग दूसरों को वितरित किए जाने को लेकर बृहस्पतिवार को अप्रसन्नता जाहिर की और कहा कि इस पर सदन में रोक होने के बावजूद ऐसा किया जा रहा है।

उच्च सदन में सभापति ने कहा ‘‘मेरे संज्ञान में यह बात आई है कि स्पष्ट निर्देशों और चेतावनी के बावजूद कुछ सदस्य सदन की कार्यवाही (मोबाइल फोन पर) रिकार्ड कर रहे हैं और उसे दूसरों को दे रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्य प्रतिबंधित हैं और किसी को ऐसा करने का कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।’’ बीते सप्ताह उपसभापति हरिवंश ने भी सदन में कार्यवाही की मोबाइल फोन पर रिकॉर्डिंग किए जाने को लेकर कुछ सदस्यों से कहा था कि वे ऐसा न करें, इस पर रोक है।

गौरतलब है कि संसद का मॉनसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होने के बाद विभिन्न मुद्दों को लेकर सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच गतिरोध बना हुआ है जिसकी वजह से सदन में अपेक्षित कामकाज नहीं हो पा रहा है।

महंगाई, दैनिक उपयोग की कुछ वस्तुओं को माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के दायरे में लाए जाने ओर केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरूपयोग के मुद्दे पर विपक्षी सदस्य चर्चा की मांग पर अड़े हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़