योजनाओं की प्रगति का जायजा लेने को राज्यों का दौरा करेंगे नायडू

[email protected] । Oct 8 2016 10:45AM

केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम के साथ सप्ताह में कम से कम एक राज्य का दौरा करने का निर्णय किया है।

केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम के साथ सप्ताह में कम से कम एक राज्य का दौरा करने का निर्णय किया है ताकि उनके मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की प्रत्यक्ष जानकारी ली जा सके। एक अधिकारी ने बताया कि शहरी विकास, आवास एवं शहरी गरीबी उन्मूलन तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय प्रभार संभालने वाले नायडू ने शुक्रवार को अपनी इस योजना के तहत गोवा का दौरा किया।

शहरी विकास, आवास एवं शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्रालयों द्वारा छह प्रमुख योजनाएं शुरू की गई हैं जिसमें स्मार्ट सिटी मिशन, एचआरआईडीएवाई, स्वच्छ भारत अभियान, एएमआरयूटी, पीएमएवाई और डीएवाई-एनयूएलएम शामिल हैं। दोनों मंत्रालयों ने गत दो वर्षों में करोड़ों रूपये की परियोजनाएं मंजूर की हैं और अब जोर उनके क्रियान्वयन पर अधिक है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़