नाना पटोले का तीखा हमला, धार्मिक उन्माद बढ़ा ज्वलंत मुद्दों को दरकिनार करने की हो रही कोशिश

Nana Patole
Creative Common

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पटोले ने कहा कि देश में महंगाई लगातार बढ़ रही है, थोक महंगाई अप्रैल में बढ़कर 15.8 फीसदी हो गई, जो पिछले दस साल में सबसे ज्यादा है। महंगाई में इजाफे का यह क्रम पिछले 13 महीने से जारी है।

यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसे समय में जब देश की आम जनता बेरोजगारी और महंगाई जैसे ज्वलंत मुद्दों से जूझ रही है, वहीं दूसरी ओर भाजपा ज्ञानवापी मस्जिद , हलाला, झटका और हिजाब जैसे मुद्दे उठा कर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। भाजपा से यह तीखा सवाल महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एमपीसीसी) के अध्यक्ष नाना पटोले ने किया है। उन्होंने कहा है कि अगर सरकार को महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को सुलझाने के लिए किसी भी तरह की मदद की जरूरत है तो कांग्रेस पार्टी एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभाते हुए हर तरह की मदद देने के लिए तैयार है।

इसे भी पढ़ें: बालासाहेब जिंदा होते तो उनको कभी नहीं बनाते महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री: उद्धव ठाकरे पर नारायण राणे का परोक्ष हमला

इस मुद्दे पर आगे बोलते हुए पटोले ने कहा कि अगर ज्ञानवापी मस्जिद, हिजाब, हलाला, झटके जैसे मुद्दे से देश में बेरोजगारी, महंगाई, कानून-व्यवस्था की समस्या का समाधान हो जाए तो हम आपके साथ हैं लेकिन सच्चाई यह है कि इस तरह के विवादों से हमारे समाज में विभाजन हो रहा है। देश के निवेश पर नकारात्मक असर हो रहा है।जिसकी हम कड़ी निंदा करते हैं।

इसे भी पढ़ें: शिवसेना ने हिंदुत्व को छोड़ दिया है, 10 जनपथ के निर्देश पर काम कर रही : नवनीत राणा

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पटोले ने कहा कि देश में महंगाई लगातार बढ़ रही है, थोक महंगाई अप्रैल में बढ़कर 15.8 फीसदी हो गई, जो पिछले दस साल में सबसे ज्यादा है। महंगाई में इजाफे का यह क्रम पिछले 13 महीने से जारी है। खाद्यान्न, दालें, गेहूं, खाद्य तेल, ईंधन, गैस, सब्जियों के दाम अब आम आदमी की पहुंच से बाहर हो रहे हैं। बेरोजगारी 45 साल के उच्चतम स्तर पर है। सरकारी नौकरियां घटती जा रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे की 72,000 नौकरियां खत्म हो गई हैं। ऐसे समय में जब देश मुश्किल दौर से गुजर रहा है, भाजपा द्वारा मंदिर-मस्जिद, हिजाब, हलाला जैसे मुद्दों को अहमियत दी जा रही है और ज्वलंत मुद्दों पर केंद्र की मोदी सरकार आंखें मूंदने का काम कर रही है। नाना पटोले ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार की इस  भूमिका की वजह से देश की 130 करोड़ जनता को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़