कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का विवादित बयान, कहा- मैं मोदी को मार सकता हूं और गाली भी दे सकता हूं

Nana Patole
अभिनय आकाश । Jan 17 2022 7:19PM

महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने प्रचार रैली के बाद कार्यकर्ताओं के साथ संवाद में कहा कि मैं पिछले 30 साल से राजनीति में हूं। लेकिन एक स्कूल मेरे नाम पर नहीं है। मैं हमेशा सबकी मदद करता हूं। उन्होंने कहा कि मैं मोदी को मार भी सकता हूं और उनको गाली भी दे सकता हूं।

महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है। नाना पटोले ने कहा है कि वो मोदी को मार भी सकते हैं और गाली भी दे सकते हैं। नाना पटोले का वीडियो वायरल हो रहा है। बता दें कि नाना पटोले महाराष्ट्र के बंडारा में जिला परिषद और पंचायत समिति की प्रचार के बाद कार्यकर्ताओं के सामने पटोले ने ये बयान दिया था। बता दें कि महाराष्ट्र के भंडारा जिले में मंगलवार को जि‍ला परिषद का चुनाव है।

क्या कहा नाना पटोले ने?

महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने प्रचार रैली के बाद कार्यकर्ताओं के साथ संवाद में कहा कि  मैं पिछले 30 साल से राजनीति में हूं। लेकिन एक स्कूल मेरे नाम पर नहीं है। मैं हमेशा सबकी मदद करता हूं। उन्होंने कहा कि मैं मोदी को मार भी सकता हूं और उनको गाली भी दे सकता हूं। इसलिए मोदी मेरे खिलाफ प्रचार करने आए क्योंकि उन्हें पता है कि एक ईमानदार नेतृत्व उनके सामने खड़ा है। 

चंद्रकांत पाटिल ने किया पलटवार 

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले के बयान पर पलटवार किया है। उन्हें पता नहीं है कि पटोले किस बारे में बात कर रहे हैं। कांग्रेस के पास राष्ट्रीय नेताओं के साथ-साथ अन्य नेता भी हैं। हम कोशिश करेंगे कि नाना पटोले के बयान के खिलाफ राज्य के हर जिले के थाने में शिकायत दर्ज कराई जाए. चंद्रकांत पाटिल ने यह भी कहा है कि वह भाजपा कार्यकर्ताओं से आक्रामक रुख अपनाने को कहेंगे।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़