नंदीग्राम पीड़ित ने लगाया बड़ा आरोप, कहा- TMC ने सत्ता के लिए किया हमारा इस्तेमाल

nandigram-sufferers-put-big-charge-said-tmc-used-us-for-power

पुलिस द्वारा की गई गोलीबारी में मारे गये एक स्थानीय व्यक्ति बादल मंडल के बेटे राबिन मंडल ने दुख जताते हुये कहा, ‘‘टीएमसी सरकार ने हमें नौकरी, मुआवजा दिया।

नंदीग्राम। तृणमूल कांग्रेस सरकार द्वारा दी गई सरकारी नौकरी और वित्तीय मुआवजा उन लोगों के परिजनों के जख्मों पर मरहम लगाने में नाकाम रहा है, जिन्होंने 2007 में नंदीग्राम में भूमि अधिग्रहण विरोधी आंदोलन के दौरान पुलिस गोलीबारी में जान गंवाई थी, क्योंकि एक दर्जन से अधिक परिवार अभी भी अपराधियों पर मामला दर्ज किये जाने का इंतजार कर रहे हैं। 14 मार्च, 2007 को भूमि अधिग्रहण के खिलाफ प्रदर्शन पर हुई गोलीबारी में चौदह व्यक्ति मारे गए थे और इस घटना से देशभर में आक्रोश फैल गया था। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुये सीबीआई जांच का आदेश दिया था।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री को थप्पड़ मारने वाली बात पर ममता की सफाई, यू-टर्न लेकर पलटी जुबान

इस घटना ने राज्य के राजनीतिक परिदृश्य को बदल दिया, जिससे 34 साल से चले आ रहे वाम शासन का अंत हो गया और 2011 में पश्चिम बंगाल की सत्ता पर फायरब्रांड नेता ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस काबिज हो गई और यहीं से पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी को एक नयी पहचान मिली। एक दशक से भी अधिक समय के बाद, मृतक के परिजनों ने टीएमसी पर आरोपी पुलिस अधिकारियों को पदोन्नति देने और दोषी माकपा कार्यकर्ताओं को बचाने का आरोप लगाते हुए नाराजगी जताई।

इसे भी पढ़ें: मुझे प्रधानमंत्री नहीं मानकर संविधान का अपमान कर रही हैं ममता: मोदी

पुलिस द्वारा की गई गोलीबारी में मारे गये एक स्थानीय व्यक्ति बादल मंडल के बेटे राबिन मंडल ने दुख जताते हुये कहा, ‘‘टीएमसी सरकार ने हमें नौकरी, मुआवजा दिया। परिवार के कुछ सदस्यों को सरकारी नौकरी भी मिल गई, लेकिन मुआवजा और नौकरी मेरे पिता को वापस नहीं ला सकती और न ही उन्हें मन की शांति मिलेगी।’’ पिछले दस वर्षों से गांव में तृणमूल सरकार द्वारा स्थापित शहीद स्मारक पर प्रतिदिन जाने वाले मंडल ने कहा, ‘‘न्याय क्या मिल पाया, घटना में शामिल पुलिस अधिकारियों और राजनीतिक नेताओं को क्या अब तक सजा मिली?’’

इसे भी पढ़ें: अगर मोदी फिर से जीते तो देश में नहीं रहेगा लोकतंत्र: ममता बनर्जी

गोलीबारी में मारे गए गोबिंद दास के रिश्ते में भाई बिकास दास के अनुसार, किसी भी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को दंडित नहीं किया गया और माकपा के कुछ स्थानीय नेता जो इस कांड के पीछे थे, वे या तो सत्तारूढ़ टीएमसी में शामिल हो गए हैं या मुख्य विपक्षी दल भाजपा में। दास ने आरोप लगाया कि यह वादा किया गया था कि आरोपी पुलिस कर्मियों पर मुकदमा चलाया जाएगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। आरोपी वरिष्ठ पुलिस कर्मियों को छुआ तक नहीं गया, यहां तक कि टीएमसी के सत्ता में आने के बाद उन्हें पदोन्नति भी मिली। उन्होंने कहा, ‘‘माकपा के वरिष्ठ नेता भी बेखौफ घूम रहे हैं। हमें नहीं पता कि हमें न्याय मिलेगा या नहीं?’’

इसे भी पढ़ें: सिर पर था तूफान का खतरा लेकिन ममता दीदी दिखा रही थी पीएम मोदी को राजनीतिक नखरें

गाँव के 14 मृतकों के परिवारों के अधिकांश सदस्यों का भी यही कहना है। पुलिस की गोलीबारी में जान गंवाने वाले राखल गिरि के एक रिश्तेदार ने कहा, ‘‘ इसने केवल टीएमसी को अपना राजनीतिक लक्ष्य हासिल करने में मदद की। सत्ता पाने के बाद उन्होंने न्याय दिलाने को लेकर कुछ नहीं किया।’’ गौरतलब है कि तत्कालीन वाम मोर्चा की सरकार के दौरान इंडोनेशिया की कंपनी सलीम समूह की 14,000 एकड़ की रासायनिक हब परियोजना के लिए किये जाने वाले भूमि अधिग्रहण के खिलाफ जनवरी 2007 में आंदोलन शुरू हुआ, जो खूनी आंदोलन में तब्दील हो गया जब मार्च में पुलिस गोलीबारी में 14 लोगों की मौत हो गई थी।  भूमि अधिग्रहण विरोधी आंदोलन पर सवार होकर, तृणमूल कांग्रेस ने बंगाल में 34 साल से चली आ रही वाम मोर्चा को सरकार को उखाड़ फेंका था। पूर्वी मिदनापुर जिले में आने वाले नंदीग्राम के आंदोलन और हुगली जिले में आने वाले सिंगूर के आंदोलन को दो स्तंभ माना जाता है जिसने 2011 में बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी सरकार की नींव रखी थी। तामलुक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले, नंदीग्राम में आम चुनाव के छठे चरण के तहत 12 मई को मतदान होना है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़