नासा के जूनो ने बृहस्पति ग्रह पर तूफान की तस्वीर भेजी

NASA''s Juno Spacecraft Beams Stunning Image Of Raging Storm On Jupiter
सौरमंडल के बृहस्पति ग्रह का अध्ययन करने के लिए नासा द्वारा छोड़े गए जूनो अंतरिक्ष यान ने ग्रह के उत्तरी गोलार्ध में बड़े, उग्र तूफान की आकर्षक तस्वीर भेजी है।

वाशिंगटन। सौरमंडल के बृहस्पति ग्रह का अध्ययन करने के लिए नासा द्वारा छोड़े गए जूनो अंतरिक्ष यान ने ग्रह के उत्तरी गोलार्ध में बड़े, उग्र तूफान की आकर्षक तस्वीर भेजी है। जूनो ने बृहस्पति के बेहद करीब अपनी नौवीं उड़ान में यह तस्वीर कैमरे में कैद की। यह तस्वीर 24 अक्तूबर को ली गई थी जब अंतरिक्ष यान बृहस्पति ग्रह के बादलों के ऊपर से करीब 10,108 किलोमीटर दूर था।

चमकीली तस्वीरों में दिखाई दे रहा है कि घड़ी की दिशा के विपरीत एक तूफान घूम रहा है। तूफान के कुछ चमकदार हिस्सों के भीतर छोटे-छोटे बादल देखे जा सकते हैं जिसमें से कुछ छाया दे रहे हैं। चमकीले बादल और उनकी छाया चौड़ाई और लंबाई में करीब सात से 12 किलोमीटर तक फैली है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़