National CA Day 2021: पीएम मोदी बोले- देश की प्रगति में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की भूमिका अहम

pm modi

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि,सनदी लेखाकार दिवस पर सभी सनदी लेखाकारों को बधाइयां। भारत की प्रगति में सनदी लेखाकारों की अहम भूमिका है। मैं सभी सनदी लेखाकारों से आह्वान करता हूं कि वे उत्कृष्टता पर ध्यान केंद्रित करें ताकि भारतीय कंपनियां दुनिया की सर्वश्रेष्ठ कंपनियों में एक बन सकें।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को सनदी लेखाकार (चार्टर्ड अकाउंटेंट) दिवस पर इस पेशे से जुड़े सभी लोगों को बधाई दी और कहा कि देश की प्रगति में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। सनदी लेखाकार दिवस भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (आईसीएआई) की स्थापना के अवसर पर मनाया जाता है।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने चिकित्सक दिवस पर दी चिकित्सकों को बधाई

इसकी स्थापना एक जुलाई 1949 को सनदी लेखाकार अधिनियम 1949 के अंतर्गत की गई थी। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘‘सनदी लेखाकार दिवस पर सभी सनदी लेखाकारों को बधाइयां। भारत की प्रगति में सनदी लेखाकारों की अहम भूमिका है। मैं सभी सनदी लेखाकारों से आह्वान करता हूं कि वे उत्कृष्टता पर ध्यान केंद्रित करें ताकि भारतीय कंपनियां दुनिया की सर्वश्रेष्ठ कंपनियों में एक बन सकें।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़