राष्ट्रों को पड़ोसी देश परख सकते हैं जैसे कि भगवान राम की परीक्षा परशुराम ने ली थी: S Jaishankar

S. Jaishankar
@DrSJaishankar

जयशंकर ने यह बयान यहां संघ परिवार के प्रमुख संगठन भारतीय विचार केंद्रम (बीवीके) द्वारा आयोजित तीसरे पी. परमेश्वरन जी स्मारक व्याख्यान के दौरान दिया। उन्होंने महाकाव्य के प्रसंगों का हवाला देते हुए कहा कि भगवान राम ने धनुष तोड़ने जैसी बड़ी परीक्षा उत्तीर्ण की और आज की दुनिया में देश भी इसी तरह की परीक्षाओं से गुजरते हैं।

तिरुवनंतपुरम । विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को राजनयिक स्थितियों को समझाने के लिए महाकाव्य रामायण से उदाहरण दिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रों की परीक्षा उनके पड़ोसी देशों द्वारा ली जा सकती है। ठीक उसी तरह, जैसे कि भगवान राम की परीक्षा परशुराम ने ली थी। विदेश मंत्री ने कहा कि जिस तरह भगवान राम को लक्ष्मण की जरूरत थी उसी तरह हर देश को मजबूत और भाई समान दोस्त की आवश्यकता है। 

 

इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh News । सीएम Yogi ने रैन बसेरों का किया दौरा, जरूरतमंदों को कंबल और भोजन बांटा


जयशंकर ने यह बयान यहां संघ परिवार के प्रमुख संगठन भारतीय विचार केंद्रम (बीवीके) द्वारा आयोजित तीसरे पी. परमेश्वरन जी स्मारक व्याख्यान के दौरान दिया। उन्होंने महाकाव्य के प्रसंगों का हवाला देते हुए कहा कि भगवान राम ने धनुष तोड़ने जैसी बड़ी परीक्षा उत्तीर्ण की और आज की दुनिया में देश भी इसी तरह की परीक्षाओं से गुजरते हैं। जयशंकर ने कहा, जब राष्ट्रों का उत्थान होता है तो उनके साथ बिल्कुल यही होता है। आइए हम अपने देश पर नजर डालें। मजबूत अर्थव्यवस्था से हम एक परीक्षा में पास हुए। 

 

इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 । 8 जनवरी को Andhra Pradesh का दौरा करेंगे CEC Rajiv Kumar, तैयारियों की करेंगे समीक्षा


परमाणु परीक्षण और परमाणु शस्त्रागार विकसित कर हमने एक और परीक्षा पास की। यह एक धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ाने जैसा है जो एक परमाणु धनुष है। यह एक प्रौद्योगिकी परीक्षण हो सकता है। विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘जिस तरह राम की परीक्षा परशुराम ने ली थी, उसी तरह हमारी भी परीक्षा ली जा सकती है। इसलिए हमें अन्य स्थितियों में परखा जा सकता है। राष्ट्रों की परीक्षा पड़ोसियों द्वारा की ली सकती है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़