Navjot Singh Sidhu का धमाकेदार दावा, कांग्रेस में आना चाहते थे भगवंत मान, मेरे डिप्टी बनने के लिए भी तैयार थे पंजाब के मुख्यमंत्री

Navjot Singh Sidhu
ANI
रेनू तिवारी । Mar 8 2024 3:51PM

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी (आप) नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक बार उनसे संपर्क किया था और कहा था कि वह उनकी पार्टी में शामिल होना चाहते हैं।

चंडीगढ़। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी (आप) नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक बार उनसे संपर्क किया था और कहा था कि वह उनकी पार्टी में शामिल होना चाहते हैं। एक मीडिया आउटलेट के साथ इंटरव्यू के दौरान सिद्धू ने यह दावा करते हुए कहा, उन्होंने मुझसे कहा कि पाजी, अगर मैं उन्हें कांग्रेस में शामिल करवा दूं तो मैं आपका डिप्टी बनने के लिए तैयार हूं। और उन्होंने मुझसे यह भी कहा कि अगर तुम आम आदमी पार्टी में आओ तो भी वह मेरा डिप्टी बनने के लिए तैयार हैं।

इसे भी पढ़ें: नितिन गडकरी हमारे साथ आएं...उद्धव ठाकरे ने दिया ऑफर, फडणवीस बोले- जिस पार्टी का बैंडबाजा बज रहा हो...

 

कांग्रेस में आना चाहते थे भगवंत मान

नवजोत सिंह सिद्धू ने दावा किया कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक बार कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के लिए उनसे संपर्क किया था। सिद्धू ने एक मीडिया संस्थान को दिए साक्षात्कार में उस दौरान यह बात कही जब उनसे उन अफवाहों के बारे में पूछा गया कि वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं या पार्टी ने उनसे संपर्क किया है? उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर साक्षात्कार की एक क्लिप साझा की है। सिद्धू के दावे पर मान ने तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

इसे भी पढ़ें: President Standard and Colors Award | भारतीय वायुसेना हवाई क्षेत्र की रक्षा कर रही, अंतरिक्ष कार्यक्रम में अहम योगदान दे रही है: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

 

नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा मेरे डिप्टी बनने के लिए तैयार थे पंजाब के मुख्यमंत्री

सिद्धू ने कहा, मैं आपको एक बात बता सकता हूं कि किसने मुझसे संपर्क किया था। भगवंत मान साहब मेरे पास आए थे। अगर वह बताएंगे तो मैं उन्हें वह जगह भी बता दूंगा (जहां वह मुझसे मिले थे)। कांग्रेस नेता ने कहा, उन्होंने मुझसे कहा कि पाजी, अगर आप मुझे कांग्रेस में शामिल करा देंगे तो मैं आपका सहायक बनने के लिए तैयार हूं। उन्होंने मुझसे यह भी कहा कि अगर आप आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल होते हैं तो भी मैं आपका सहायक बनने के लिए तैयार हूं।’’ सिद्धू ने आगे दावा किया कि उन्होंने मान से कहा कि वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा के प्रति प्रतिबद्ध हैंऔर वह उन्हें नहीं छोड़ सकते।

सिद्धू ने साधा मान सरकार पर निशाना

 सिद्धू ने कहा कि उन्होंने मान से कहा कि यदि वह चाहते हैं तो कांग्रेस में उनका स्वागत है और उन्हें दिल्ली में पार्टी नेतृत्व से बात करनी चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि फिर इसके बाद आगे कोई चर्चा नहीं हुई। सिद्धू ने कहा कि उनका एकमात्र लक्ष्य सिर्फ पंजाब के लोगों की सेवा करना है। सिद्धू ने पंजाब पर ‘बढ़ते कर्ज’ को लेकर मान नीत आप सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, वे विमान और लग्जरी वाहनों में यात्रा करते हैं, लेकिन कर्ज पंजाबियों को चुकाना पड़ता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़