नौसेना प्रमुख ने दक्षिणी कमान के नाविकों से बातचीत की

Karambir Singh

एक रक्षा बयान में कहा गया है कि एडमिरल सिंह ने अधिकारियों और कर्मियों को दिए जाने वाले प्रशिक्षण के उच्च मानकों को बनाए रखने का आह्वान किया।

कोच्चि|  भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने बुधवार को यहां दक्षिणी नौसेना कमान (एसएनसी) के नाविकों और अन्य अधिकारियों के साथ बातचीत की और कमान को मजबूत बनाए रखने के प्रयासों के लिए उनकी सराहना की।

एक रक्षा बयान में कहा गया है कि एडमिरल सिंह ने अधिकारियों और कर्मियों को दिए जाने वाले प्रशिक्षण के उच्च मानकों को बनाए रखने का आह्वान किया।

इसे भी पढ़ें: केंद्रीय गृह सचिव ने जम्मू कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की

उन्होंने मित्र देशों के साथ दोस्ती बनाए रखने में एसएनसी की अगुवाई में प्रशिक्षण अभियान के प्रयासों की भी तारीफ की।

एडमिरल ने विशेष रूप से कोविड-19 महामारी के दौरान नागरिक प्रशासन की सहायता प्रदान करने में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने के लिए दक्षिणी नौसेना कमान के कर्मियों की भी सराहना की।

चार दशकों से अधिक समय तक विशिष्ट सेवा के बाद 30 नवंबर को नौसेना से सेवानिवृत्त हो रहे एडमिरल सिंह मंगलवार को कोच्चि पहुंचे।

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए, एक आम नागरिक की मौत

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़