नौसेना कमोडोर ज्योतिन रैना को नौसेना पदक से सम्मानित किया गया

navy-commodore-jyotin-raina-was-awarded-the-navy-medal
[email protected] । Jan 27 2020 9:41AM

नौसेना ने एक बयान में कहा, ‘‘पुलवामा हमलों के बाद अधिकारी ने उत्कृष्टता, मुस्तैदी, उच्च मानकों का व्यक्तिगत नेतृत्व कर यह सुनिश्चित किया कि समय सीमा के भीतर पश्चिमी बेड़े से सभी परिचालन कार्य पूरे हो सकें।”

नयी दिल्ली। भारतीय नौसेना के कमोडोर ज्योतिन रैना को नौसेना पदक (वीरता) से सम्मानित किया गया है। उन्होंने यह सुनिश्चित किया था कि पिछले साल फरवरी में पुलवामा हमले के बाद बहुत कम समय सीमा के भीतर पश्चिमी बेड़ा अपने परिचालन कार्यों को पूरा कर सके। नौसेना ने रविवार को यह जानकारी दी। रैना वर्तमान में नौसेना के पश्चिमी बेड़े के फ्लीट आपरेशन ऑफिसर हैं।

इसे भी पढ़ें: चुनावी जीत के लिए संघर्ष करने वालों को भी यह महसूस हो कि वो सरकार का अहम हिस्सा हैं: पायलट

नौसेना ने एक बयान में कहा, ‘‘पुलवामा हमलों के बाद अधिकारी ने उत्कृष्टता, मुस्तैदी, उच्च मानकों का व्यक्तिगत नेतृत्व कर यह सुनिश्चित किया कि समय सीमा के भीतर पश्चिमी बेड़े से सभी परिचालन कार्य पूरे हो सकें।” बयान के अनुसार अधिकारी ने सुनिश्चित किया कि बंदरगाह के पास दुश्मन पनडुब्बियों की मौजूदगी के बावजूद अपने जहाज सुरक्षित वापस आ जाएं।

इसे भी पढ़ें: दिलों को जोड़ना भारत और कांग्रेस की संस्कृति, चुनौतियों का डटकर सामना करेंगे: कमलनाथ

इसे भी देखें- 26 जनवरी: राष्ट्र के महापर्व के लिए स्कूल के बच्चे हैं उत्साहित 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़