मैंने कहा था मसूद अजहर को मत छोड़ो पर भाजपा ने नहीं सुनीः अब्दुल्ला

nc-president-questions-release-of-masood-azhar-in-1999
[email protected] । Mar 9 2019 10:08AM

अब्दुल्ला ने पत्रकारों से कहा, ‘‘किसने अजहर को रिहा किया और कौन उसे कंधार लेकर गया? केंद्र को जवाब देना चाहिए। जब मैंने उन्हें अजहर को रिहा ना करने के लिए कहा था तो उन्होंने उस समय मेरी नहीं सुनी।

नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने भाजपा द्वारा साल 1999 में अपहृत भारतीय विमान के बदले में अफगानिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के संस्थापक मसूद अजहर को छोड़ने पर शुक्रवार को सवाल उठाए। उन्होंने जमात-ए-इस्लामी पर प्रतिबंध का कड़ा विरोध किया और कहा कि वक्त आ गया है जब प्रतिबंध लगाना बंद होना चाहिए और इन संगठनों से बातचीत शुरू होनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: मौजूदा सत्ता की वजह से अल्पसंख्यकों के मन में भय: फारूक अब्दुल्ला

अब्दुल्ला ने यहां एक कार्यक्रम के इतर पत्रकारों से कहा, ‘‘किसने अजहर को रिहा किया और कौन उसे कंधार लेकर गया? केंद्र को जवाब देना चाहिए। जब मैंने उन्हें अजहर को रिहा ना करने के लिए कहा था तो उन्होंने उस समय मेरी नहीं सुनी। आज मैं देश विरोधी हूं और वे देशभक्त हैं।’’ अब्दुल्ला अपहरण कांड के समय मुख्यमंत्री थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़