राकांपा को 2020-21 में बड़े कॉरपोरेट, ट्रस्ट, व्यक्तियों से 26 करोड़ रुपये से अधिक चंदा मिला

nationalist Congress Party
प्रतिरूप फोटो

राकांपा की यह रिपोर्ट चुनाव आयोग को इस महीने की शुरूआत में सौंपी गई, जिसे आयोग ने शुक्रवार को सार्वजनिक किया।

नयी दिल्ली| राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने कहा है कि उसे कॉरपोरेट, चुनावी ट्रस्ट और व्यक्तियों से वित्त वर्ष 2020-21 में 26.26 करोड़ रुपये से अधिक चंदा मिला।

पार्टी ने चुनाव आयोग को 20,000 रुपये से अधिक के चंदे का जो ब्योरा सौंपा है, उसमें उसने 26,26,09,999 रुपये प्राप्त होने की जानकारी दी है। राकांपा नेता सुप्रिया सुले सहित विभिन्न व्यक्तियों और विभिन्न कॉरपोरेट ने भी पार्टी को चंदा दिया।

राकांपा की यह रिपोर्ट चुनाव आयोग को इस महीने की शुरूआत में सौंपी गई, जिसे आयोग ने शुक्रवार को सार्वजनिक किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़