राकांपा नेता Mitkari ने संत तुकाराम पर टिप्पणी के लिए Bageshwar Dham प्रमुख से माफी मांगने को कहा

Mitkari
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में शास्त्री यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि संत तुकाराम की पत्नी उन्हें रोज डंडे से मारती थी। मिटकरी ने सोमवार को कहा, ‘‘अगर इस मूर्ख को वारकरी संप्रदाय के बारे में नहीं पता है, तो उसे बोलना नहीं चाहिए वरना महाराष्ट्र में वारकरी उसे मुंहतोड़ जवाब देंगे।’’

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के विधान परिषद सदस्य अमोल मिटकरी ने स्वयंभू बाबा और बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से 17वीं सदी के संत तुकाराम पर की गई अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगने या ‘‘नतीजे’’ भुगतने की तैयार रहने को कहा। सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में शास्त्री यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि संत तुकाराम की पत्नी उन्हें रोज डंडे से मारती थी। मिटकरी ने सोमवार को कहा, ‘‘अगर इस मूर्ख को वारकरी संप्रदाय के बारे में नहीं पता है, तो उसे बोलना नहीं चाहिए वरना महाराष्ट्र में वारकरी उसे मुंहतोड़ जवाब देंगे।’’

भगवान विट्ठल के भक्तों को वारकरी कहा जाता है। वे हर साल महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के पंढरपुर से पुणे के देहू तक संत तुकाराम के पवित्र पदचिह्न लेकर यात्रा करते हैं। मिटकरी ने शास्त्री से अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगने को कहा। राकांपा नेता ने कहा, ‘‘उन्हें माफी मांगनी चाहिए या नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए।’’ शास्त्री मध्य प्रदेश के गढ़ा गांव में बागेश्वर धाम के मुख्य पुजारी हैं, जहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। एक व्यक्ति ने हाल में शास्त्री को जान से मारने की धमकी दी थी, जो चिट के माध्यम से लोगों का भविष्य बताने का दावा करते हैं। बागेश्वर धाम सरकार के नाम से मशहूर शास्त्री के मध्य प्रदेश के साथ-साथ देश के अन्य हिस्सों में भी काफी अनुयायी हैं। हाल में महाराष्ट्र के तर्कवादी श्याम मानव ने उन्हें चमत्कार साबित करने की चुनौती दी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़