राकांपा (शरद चंद्र पवार) के सांसद सोनवणे ने अजित पवार को फोन किया : राकांपा नेता का दावा

Ajit Pawar
Youtube BJP

सोनवणे ने इस दावे का खंडन किया और कहा कि वे अपनी आखिरी सांस तक शरद पवार के साथ रहेंगे। हाल के लोकसभा चुनाव में, सोनवणे ने बीड से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार पंकजा मुंडे को हराया था।

हाल में महाराष्ट्र के बीड से लोकसभा चुनाव जीतने वाले राकांपा (शरदचंद्र पवार) नेता बजरंग सोनवणे ने राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को फोन किया है। यह दावा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के एक नेता ने मंगलवार को किया।

‘दादा’ के नाम से पहचाने जाने वाले अजित पवार के करीबी सहयोगी एवं विधान परिषद सदस्य अमोल मितकारी ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘बीड के बप्पा ने दादा को फोन किया है।’’

सोनवणे को उनके समर्थक प्यार से बजरंग बप्पा कहते हैं। सोनवणे ने इस दावे का खंडन किया और कहा कि वे अपनी आखिरी सांस तक शरद पवार के साथ रहेंगे। हाल के लोकसभा चुनाव में, सोनवणे ने बीड से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार पंकजा मुंडे को हराया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़