एनसीआरटीसी ने नमो भारत स्टेशन पर फोटोग्राफी प्रदर्शनी का आयोजन किया

NCRTC
प्रतिरूप फोटो
ANI

एनसीआरटीसी के अनुसार, इस प्रदर्शनी में शामिल फोटोग्राफरों में वे युवा शामिल हैं जो ‘ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर’ (एडीएचडी) जैसी स्थितियों से प्रभावित हैं और ‘नो डिसएबिलिटी ऑर्गनाइजेशन’ के सहयोग से फोटोग्राफी की कला सीख रहे हैं।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने ‘सितारे नमो भारत में’ नामक एक फोटोग्राफी प्रदर्शनी का आयोजन किया है जिसमें ऑटिज्म से पीड़ित युवा फोटोग्राफरों का काम प्रदर्शित किया गया है।

यह प्रदर्शनी सराय काले खान नमो भारत स्टेशन पर ‘नो डिसएबिलिटी ऑर्गनाइजेशन’ के सहयोग से आयोजित की गई है। यह प्रदर्शनी विश्व फोटोग्राफी दिवस पर शुरू की गई थी और छह सितंबर तक आगंतुकों के लिए खुली रहेगी।

एनसीआरटीसी के अनुसार, इस प्रदर्शनी में शामिल फोटोग्राफरों में वे युवा शामिल हैं जो ‘ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर’ (एडीएचडी) जैसी स्थितियों से प्रभावित हैं और ‘नो डिसएबिलिटी ऑर्गनाइजेशन’ के सहयोग से फोटोग्राफी की कला सीख रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़