राजग सरकार बिहार की जनता पर बोझ, 15 साल पुरानी गाड़ी की तरह इसे खत्म कर देना चाहिए: Tejashwi

Tejashwi
प्रतिरूप फोटो
ANI
Prabhasakshi News Desk । Mar 1 2025 3:35PM

तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दो दशक पुरानी सरकार को ठीक उसी तरह बदलने का समय आ गया है, जैसे राज्य में प्रदूषण फैलाने के कारण 15 साल पुराने वाहनों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध है। तेजस्वी ने कहा कि नीतीश-भाजपा सरकार ने 20 वर्षों में दो पीढ़ियों का जीवन बर्बाद कर दिया।

पटना । राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दो दशक पुरानी सरकार को ठीक उसी तरह बदलने का समय आ गया है, जैसे राज्य में प्रदूषण फैलाने के कारण 15 साल पुराने वाहनों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध है। यादव ने कहा कि बिहार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार अब राज्य के लोगों पर ‘‘बोझ’’ बन गई है।

विधानसभा में विपक्ष के नेता ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘बिहार में 15 साल पुरानी गाड़ी चलाने की अनुमति नहीं है क्योंकि वो अधिक धुआं फेंकती है, प्रदूषण बढ़ाती है और जनता के लिए हानिकारक है तो फिर राजग की 20 साल पुरानी जोड़-तोड़, पलटा-पलटी वाली खटारा सरकार क्यों चलेगी?’’ उन्होंने कहा, ‘‘20 वर्ष की (मुख्यमंत्री) नीतीश (कुमार) सरकार ने विगत साल में बिहार की हर गली, हर टोले, हर गांव में गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराध और पलायन रूपी भयंकर प्रदूषण फैला दिया है।’’ 

तेजस्वी ने कहा, ‘‘नीतीश-भाजपा सरकार ने 20 वर्षों में दो पीढ़ियों का जीवन बर्बाद कर दिया। अब यह सरकार बिहारवासियों पर बोझ बन चुकी है। अब इसे बदलना अति आवश्यक है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बिहार के युवाओं ने ठान लिया है कि अब 20 साल पुरानी खटारा, जर्जर, बीमार और थकी हुई अविश्वसनीय नीतीश-राजग सरकार को हटा कर एक नयी सोच, नए नजरिए, नए जोश और नयी दिशा वाली युवा और नौकरी-रोजगार एवं विकास कार्यों को समर्पित विश्वसनीय जुनूनी सरकार को लाना है तथा नया बिहार बनाना है।’’ जनता दल (यूनाइटेड) प्रमुख नीतीश कुमार ने 2013 में भाजपा से नाता तोड़ लिया था। वह 2015 से 2017 के बीच राजद के साथ सत्ता साझा करने के बाद भाजपा में लौट आए थे। वह 2022 में फिर से राजद नीत महागठबंधन में शामिल हो गए लेकिन पिछले साल वह फिर से राजग में शामिल हो गए।

All the updates here:

अन्य न्यूज़