पंजाब चुनाव: NDA का 11 सूत्री फॉर्मूला, PM मोदी बोले- हमारे पास 'नवां पंजाब' का विजन और काम करने का ट्रैक रिकॉर्ड है

PM Modi
प्रतिरूप फोटो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश की रक्षा को सबसे ऊपर रखना, देश को सबसे ऊपर रखना, यही पंजाब की पहचान रही है। एनडीए की ये परंपरा रही है वो राष्ट्रभक्तों के साथ हमेशा खड़ी रहती है, उनके सम्मान की हर पल रक्षा करती है।

जालंधर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को फतेहगढ़ साहिब और लुधियाना के मतदाताओं को फतेह रैली के माध्यम से संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि छोटे साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत पीढ़ियों को प्रेरित करने वाली है। ये मेरा सौभाग्य है कि साहिबजादों के त्याग को मान देने का अवसर मुझे मिला, हमारी सरकार को मिला। 

इसे भी पढ़ें: Punjab Election 2022 । CM फेस को लेकर राहुल गांधी को किया गया गुमराह? सिद्धू की पत्नी बोलीं- हां 

उन्होंने कहा कि देश की रक्षा को सबसे ऊपर रखना, देश को सबसे ऊपर रखना, यही पंजाब की पहचान रही है। एनडीए की ये परंपरा रही है वो राष्ट्रभक्तों के साथ हमेशा खड़ी रहती है, उनके सम्मान की हर पल रक्षा करती है। इसलिए पंजाब की परंपरा, पंजाब के विरसे को सच्ची नीयत के साथ आगे बढ़ाने का काम भाजपा और एनडीए कर सकती है। पंजाबियत और सिख परंपरा के लिए काम करना मेरे लिए सेवा और सौभाग्य का काम है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कुछ लोग हमेशा सिख परंपरा के विरोध में नजर आएंगे, भाजपा हमेशा सिख परंपरा के साथ खड़ी रही। कुछ लोगों के लिए पंजाब सिर्फ सत्ता का साधन रहा है, हमारे लिए गुरु परंपरा का, पंजाबियों की सेवा और सत्कार का माध्यम है। ऐसे लोगों ने पंजाब पर राज करने के लिए क्या संडयंत्र और साजिश नहीं रची। इन लोगों ने गुरुओं की धरती को आतंक की आग में झोंका। हमने दुनियाभर में सिख आस्था को बढ़ाने के लिए ईमानदार प्रयास किए।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सिखों का नरसंहार किया, हमने नरसंहार के दोषियों को सज़ा दिलाई। कांग्रेस करतारपुर को भी भारत में ना रख सकी, हमने करतारपुर की राहदारी खोल दी। ऐसे अनेक उदाहरण हैं और मैं उन्हें गिना सकता हूं, जो पंजाब में गुरुओं के मान-सम्मान को लेकर हमारी सच्ची निष्ठा को दिखाते हैं। 

इसे भी पढ़ें: चन्नी को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करना उनके भ्रष्टाचार पर मुहर है: हरसिमरत 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पंजाब के लिए ये चुनाव क्या सिर्फ एक नई सरकार बनाने के लिए है? ये चुनाव क्या एक नया मुख्यमंत्री बनाने भर के लिए है? ये चुनाव क्या नए एमएलए, नए मिनिस्टर चुनने के लिए है ? जी नहीं, ये पंजाब में विकास की गति तेज करने और पंजाब को अनिश्चितता की स्थिति से बाहर निकालने के लिए चुनाव है। एनडीए आज पंजाब में असली बदलाव के लिए मैदान में है। भाजपा के नेतृत्व में पूरी एनडीए की टीम इस मकसद के साथ संकल्प लेकर आप लोगों के बीच में आई है।

एनडीए का 11 सूत्री फॉर्मूला

उन्होंने कहा कि भाजपा अपने साथियों के साथ पंजाब के लिए विकास और विश्वास का नया और पुख्ता रोडमैप लेकर आई है। पंजाब के लिए एनडीए ने अपने 11 संकल्प सामने रखे हैं। ये 11 संकल्प हर उस पंजाबी के हैं, जो पंजाब और पंजाबियत की बात करते है। उन्होंने कहा कि हमने संकल्प लिया है बॉर्डर क्षेत्र का विकास करने के लिए सीमा क्षेत्र विकास प्राधिकरण का गठन किया जाएगा। हमने संकल्प लिया है कि पंजाब के विकास के लिए अगले 5 साल में केवल इंफ्रास्ट्रक्चर पर 1 लाख करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे। एनडीए का संकल्प है कि आतंकवाद पीड़ितों की सहायता के लिए आयोग का गठन करेंगे। हमारा संकल्प है कि पंजाब में हर गरीब को पक्का घर देंगे। 

इसे भी पढ़ें: रास्ते में ऐसा क्या देख लिया कि सिद्धू हो गए खफा, राहुल गांधी, चन्नी और सुनील जाखड़ ने की डेढ़ घंटे तक की मान-मनौव्वल  

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पंजाब के विकास के लिए हमने संकल्प लिया है, बॉर्डर एरिया का विकास करने के लिए बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी का गठन किया जाएगा। अगले पांच साल में केवल इंफ्रास्ट्रक्चर पर एक लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। 

इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एनडीए के पास नवा पंजाब का विजन है और काम का ट्रैक रिकॉर्ड भी है। केंद्र सरकार की मदद से अमृतसर में आईआईएम और बठिंडा में एम्स बनाया गया है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़