Nagaland Exit Poll 2023: नगालैंड में एनडीपीपी को 42 और बीजेपी को 25 प्रतिशत मिल सकते हैं वोट, जानिए एग्जिट पोल के हर अनुमान?

 Nagaland
Prabhasakshi
अभिनय आकाश । Feb 27 2023 7:33PM

एग्जिट पोल में नागालैंड में एनडीपीपी बीजेपी गठबंधन को सबसे ज्यादा 67 प्रतिशत वोट का अनुमान है। नगालैंड में बीजेपी एनडीपीपी गठबंधन को 35 से 43 सीटें मिलने का अनुमान है।

नगालैंड और मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग पूरी हो गई है। नगालैंड विधानसभा चुनाव के लिए 27 फरवरी को हुए मतदान में 81.94% प्रतिशत से अधिक मतदान होने की खबर है। वहीं नगालैंड में हुए विधानसभा चुनाव के बाद एग्जिट पोल ने भी अपना अनुमान जताया है। ज़ी न्यूज़ के एग्जिट पोल में नागालैंड में एनडीपीपी बीजेपी गठबंधन को सबसे ज्यादा 67 प्रतिशत वोट का अनुमान है। नगालैंड में बीजेपी एनडीपीपी गठबंधन को 35 से 43 सीटें मिलने का अनुमान है। इसके अलावा एनपीएफ को 2 से 5, एनपीपी को 0 से 1, कांग्रेस को 1 से 3 और अन्य को 6 से 11 सीटों का अनुमान जताया गया है। 

इसे भी पढ़ें: Nagaland Assembly Election | नागालैंड में विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी, एटीएम के रूप में पूर्वोत्तर का इस्तेमाल करती है कांग्रेस

क्या है नगालैंड के सियासी समीकरण

सत्तारूढ़ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) और भाजपा सीट की साझेदारी के तहत क्रमश: 40 और 20 सीट पर चुनाव लड़ रही हैं, जबकि 2003 तक राज्य में शासन कर चुकी कांग्रेस ने 23 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। फिलहाल सदन में कांग्रेस का एक भी सदस्य नहीं है। इस चुनाव में एनडीपीपी-भाजपा गठबंधन दूसरे कार्यकाल के लिए प्रयासरत है और नेफ्यू रियो गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं। 

बेरोजगारी बड़ा मुद्दा 

नागालैंड में 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों में देश में सबसे अधिक बेरोजगारी दर 19.2 प्रतिशत थी। गौरतलब है कि स्नातकोत्तर डिग्री और उससे ऊपर वालों में बेरोजगारी दर 45.2 फीसदी थी, जबकि स्नातक डिग्री वालों में यह 40.7 फीसदी थी।

इसे भी पढ़ें: मल्लिकार्जुन खड़गे का ऐलान, चाहे 100 मोदी और शाह आ जाएं, 2024 में बनेगी कांग्रेस की नेतृत्व वाली सरकार

साल 2018 में क्या रहे थे नतीजे

साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में 60 में से 59 सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी ने 12 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं उसकी सहयोगी नैशनलिस्ट डेमोक्रैटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) ने राज्य की 16 सीटों पर कब्जा जमाया। कांटे की टक्कर में सत्तारूढ़ नगा पीपल्स फ्रंट (एनपीएफ) को 27 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। सके अलावा एक-एक सीट पर निर्दलीय और जेडीयू उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी। वहीं, नेशनल पीपल्स पार्टी (एनपीपी) ने दो सीटें जीती।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़