चीन के साथ बातचीत का नहीं निकला कोई नतीजा, राजनाथ बोले- जो हमें छेड़ेगा उसे हम छोड़ेंगे नहीं

Rajnath
अंकित सिंह । Dec 30 2020 10:28AM

चीन पर बरसते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि यदि कोई देश विस्तारवादी है और भारत की भूमि पर कब्जा करने की कोशिश करता है तो भारत के अंदर वह ताकत है कि वह अपनी जमीन किसी दूसरे के हाथ में नहीं जाने देगा।

भारत-चीन तनाव को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बड़ा बयान दिया है। राजनाथ सिंह ने कहा कि दोनों देशों के बीच जो बातचीत चल रही थी उसमें अभी तक कोई बड़ी कामयाबी नहीं मिली है। अभी भी यथास्थिति बनी हुई है। उन्होंने कहा कि अगले राउंड की भी बैठक होगी उसमें मिलिट्री लेवल पर बातचीत होगी। चीन पर बरसते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि यदि कोई देश विस्तारवादी है और भारत की भूमि पर कब्जा करने की कोशिश करता है तो भारत के अंदर वह ताकत है कि वह अपनी जमीन किसी दूसरे के हाथ में नहीं जाने देगा।

जब रक्षा मंत्री से यह पूछा गया कि 2020 में जो कुछ भी सीमा पर हुआ उसमें क्या चीन और पाकिस्तान के मिलीभगत थी, इस पर उन्होंने कहा कि मैं इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता लेकिन जो हमें छेड़ेगा उसे हम छोड़ेंगे नहीं। कृषि संबंधी कानूनों को लेकर रक्षा मंत्री ने कहा कि यह जो तीन कानून बने हैं, किसानों के हितों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं। पिछली सरकारों की तुलना में हमने न्यूनतम समर्थन मूल्य काफी बढ़ाई है। इन तीनों कानूनों के माध्यम से हमने पूरी कोशिश की है यह किसानों की आमदनी दो-तीन गुना बढ़े। किसान आंदोलन को लेकर उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि बातचीत से इसका समाधान निकलेगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़