पत्नी की हत्या के आरोप में नेपाली व्यक्ति शिमला से गिरफ्तार

arrest
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

प्रारंभिक पूछताछ के दौरान जीत बहादुर ने स्वीकार किया कि शनिवार को उसका दीपिका से किसी बात पर झगड़ा हो गया था और गुस्से में आकर उसने डंडे से अपनी पत्नी को पीटा जिससे उसकी मौत हो गई।

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से लगभग 60 किलोमीटर दूर कोटखाई में एक नेपाली व्यक्ति को उसकी पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि महिला का शव रविवार शाम को मिला जिस पर चोट के काफी निशान थे। पुलिस ने बताया कि नेपाली मजदूर रमेश डांगी ने अपने नियोक्ता हरि कृष्ण ढांटा को सूचना दी कि जीत बहादुर की पत्नी दीपिका अचेत अवस्था में पाई गई है और उसके शरीर पर चोटों के निशान हैं।

प्रारंभिक पूछताछ के दौरान जीत बहादुर ने स्वीकार किया कि शनिवार को उसका दीपिका से किसी बात पर झगड़ा हो गया था और गुस्से में आकर उसने डंडे से अपनी पत्नी को पीटा जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि जीत बहादुर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (1) के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़