तमिलनाडु में 835 नये मामले आने के साथ ही चेन्नई में संक्रमितों की संख्या बढ़ी; 12 लोगों की मौत

covid update
प्रतिरूप फोटो

स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को कहा कि राज्य में अभी तक कुल 27,10,756 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। विभाग के अनुसार, संक्रमण से और 12 लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 36,238 हो गई है।

चेन्नई| तमिलनाडु में कोविड के नये मामलों में कमी आने के बावजूद प्रांतीय राजधानी चेन्नई में पिछले पांच दिनों से संक्रमण के नये मामले लगातार बढ़ रहे हैं। चेन्नई में मंगलवार को 131 नये मामले आए, जबकि राज्य में कोविड-19 के 835 नये मामले आए हैं। शहर में पांच नवंबर को 106 नये मामले आए थे।

स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को कहा कि राज्य में अभी तक कुल 27,10,756 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। विभाग के अनुसार, संक्रमण से और 12 लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 36,238 हो गई है।

इसे भी पढ़ें: असम में कोविड के 239 नए मामले, एक और मरीज की मौत

तमिलनाडु में अभी तक कुल 26,64,247 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं जबकि कोविड-19 के 10,271 मरीजों का फिलहाल उपचार चल रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़