मोदी कैबिनेट के नए मंत्री शुरू करेंगे जन आशीर्वाद यात्रा, मध्यप्रदेश के 3 केंद्रीय मंत्री होएंगे शामिल

Bjp office bhopal
प्रतिरूप फोटो
सुयश भट्ट । Aug 12 2021 4:49PM

जन आशीर्वाद यात्रा 16 अगस्त से शुरु होकर 19 अगस्त तक चलेगी। इसमें केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल सभी नव नियुक्त 39 मंत्री यात्रा पर निकलेंगे। इस यात्रा के तहत सांसद अपने लोकसभा क्षेत्र के अलावा तीन और संसदीय सीटों का दौरा करेंगे।

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैबिनेट के नए मंत्रियों के लिए बीजेपी पूरे देश में जन आशीर्वाद यात्रा निकालने जा रही है। जानकारी मिली है कि इस यात्रा के जरिए मोदी कैबिनेट के मंत्री जनता से आशीर्वाद मांगेंगे। इसके साथ ही आशीर्वाद यात्रा निकालकर सभी धार्मिक स्थानों पर धर्मगुरुओं का आशीर्वाद लेंगे।

इसे भी पढ़ें:कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस को प्रदेश के मंत्री ने बताया गलती छुपाने का प्रयास,विपक्ष ने किया इसपर पलटवार 

दरअसल यह जन आशीर्वाद यात्रा 16 अगस्त से शुरु होकर 24 अगस्त तक चलेगी। इसमें केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल सभी नव नियुक्त 39 मंत्री यात्रा पर निकलेंगे। इस यात्रा के तहत सांसद अपने लोकसभा क्षेत्र के अलावा तीन और संसदीय सीटों का दौरा करेंगे। वहीं इस यात्रा का पूरा प्लान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही तैयार किया है।

इसे भी पढ़ें:ओबीसी आरक्षण को लेकर सीएम शिवराज ने बुलाई आपात बैठक,मंत्रालय में होगी इसपर चर्चा 

आपको बता दें कि इस जन आर्शीवाद यात्रा कार्यक्रम में मध्य प्रदेश में भी तीन केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे। मालवा निमाड़ में ज्योतिरादित्य सिंधिया, महाकौशल में केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक और केंद्रीय पिछड़ा वर्ग मंत्री एसपीएस बघेल के नेतृत्व में ग्वालियर चंबल में यात्रा निकाली जाएगी। वहीं इस यात्रा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री सिंधिया के साथ खरगोन में यात्रा में शामिल होंगे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़