नव विवाहित जोड़ा हुआ सड़क दुर्घटना का शिकार, पति की मौत पत्नी घायल

 road accident
दिनेश शु्क्ल । May 19 2021 11:24PM

हादसे में पति स्वदीप रघुवंशी की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पत्नी रिंकी गंभीर रुप से घायल हो गई, जिसे भोपाल रेफर किया गया। बताया गया है कि दोनों का विवाह 14 मई को कर्मचारी काॅलोनी स्थित निवास से कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए किया गया था।

राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर बीनागंज-ब्यावरा के बीच ग्राम जोगीपुरा टोल नाका के पहले हुए कार हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। कार हादसे में गाड़ी चला रहे पति की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पत्नी गंभीर रुप से घायल हो गई। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया है। इसी 14 मई को ब्यावरा स्थित कर्मचारी काॅलोनी में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए घर पर ही मृतक और दुर्घटना में घायल हुई महिला का विवाह हुआ था।  

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में भी टाक्टे तूफान का असर, ग्वालियर- चंबल संभाग में तेज हवाएं चलने के साथ बारिश के आसार

जानकारी के अनुसार कर्मचारी काॅलोनी ब्यावरा निवासी स्वदीप उर्फ अंशुल रघुवंशी (30) पुत्र रमेश रघुवंशी और उसकी पत्नी रिंकी रघुवंशी मंगलवार रात बीनागंज से ब्यावरा लौट रहे थे। इसी दौरान हाइवे पर जोगीपुरा टोल नाका के पहले तेज रफ्तार कार पलट गई। हादसे में पति स्वदीप रघुवंशी की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पत्नी रिंकी गंभीर रुप से घायल हो गई, जिसे भोपाल रेफर किया गया। बताया गया है कि दोनों का विवाह 14 मई को कर्मचारी काॅलोनी स्थित निवास से कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए किया गया था।

 

इसे भी पढ़ें: सतपुड़ा और भेड़ाघाट यूनेस्‍को की विश्व धरोहर स्थल की संभावित सूची में शामिल

बीती शाम स्वदीप परिजनों से बाहर घूमने की कहकर निकला और ससुराल पहुंच गया, जहां से पत्नी को लेकर लौट रहा था तभी जोगीपुरा टोल नाका के पहले कार हादसे में उसकी मौत हो गई। हाथों की मेंहदी छूटने से पहले ही बेटे की मौत से परिजनों पर दुःख का पहाड़ टूट गया। स्वदीप बहुत ही मिलनसार व्यक्तित्व का धनी था, उसके असामयिक निधन से शहर में शोक की लहर फैल गई, वहीं परिवार का बुरा हाल है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़