बेंगलुरू के डॉक्टर ने सीरिया जाकर किया था ISIS के आतंकी का इलाज ! NIA ने किया गिरफ्तार

Abdur Rahman

अधिकारियों ने बताया कि एम एस रमैया मेडिकल कॉलेज में कार्यरत 28 वर्षीय अब्दुर रहमान को सोमवार को इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रोविंस (आईएसकेपी) मामले में एजेंसी द्वारा की जा रही जांच के सिलसिले में हिरासत में लिया गया।

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के सदस्यों के संपर्क में रहने के आरोप में बेंगलुरु के एक मेडिकल कॉलेज के एक नेत्र चिकित्सक को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एम एस रमैया मेडिकल कॉलेज में कार्यरत 28 वर्षीय अब्दुर रहमान को सोमवार को इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रोविंस (आईएसकेपी) मामले में एजेंसी द्वारा की जा रही जांच के सिलसिले में हिरासत में लिया गया। राष्ट्रीय राजधानी के ओखला विहार, जामिया नगर से कश्मीरी दंपति, जहांजैब सामी वानी और उसकी पत्नी हिना बशीर बेग की गिरफ्तारी के बाद मार्च, 2020 में आईएसकेपी मामला दिल्ली पुलिस विशेष प्रकोष्ठ ने दर्ज किया था। दंपति का संबंध आईएसकेपी से था जो आईएसआईएस से संबद्ध समूह है। 

इसे भी पढ़ें: NIA ने HC में वरवर राव की जमानत अर्जी का किया विरोध 

एनआईए प्रवक्ता सोनिया नारंग ने कहा कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी रहमान ने कबूल किया कि वह आरोपी सामी और सीरिया स्थित आईएसआईएस के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर आईएसआईएस गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए साजिश रच रहा था। नारंग ने कहा कि वह घायल आईएसआईएस कैडरों की मदद के लिए मेडिकल ऐप तथा लड़ाकों के लिए हथियार से संबंधित ऐप विकसित करने की प्रक्रिया में था। जांच के दौरान एनआईए को पता लगा कि रहमान ने 2014 में 10 दिनों के लिए कथित रूप से सीरिया का दौरा किया था। उस दौरान उसने आतंकवादियों के इलाज के लिए आईएसआईएस के एक चिकित्सा शिविर का दौरा किया। बाद में वह भारत लौट आया। रहमान की गिरफ्तारी के बाद एनआईए ने उसके तीन परिसरों की तलाशी ली और डिजिटल उपकरणों, मोबाइल फोन, लैपटॉप आदि जब्त किए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़