रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले की जांच के सिलसिले में NIA ने कई राज्यों में की छापेमारी

Rameshwaram cafe blast case
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

रामेश्वरम कैफे में एक मार्च को हुए विस्फोट में कई ग्राहक और कर्मचारी घायल हो गए थे। इनमें से कुछ लोगों को गंभीर चोटें आई थीं। एनआईए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ज्यादा जानकारी साझा किए बिना बताया, काई राज्यों के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। एनआईए को तीन मार्च को यह मामला सौंपा गया था।

नयी दिल्ली। बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हुए विस्फोट के मामले की जांच के संबंध में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने कई राज्यों में छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। रामेश्वरम कैफे में एक मार्च को हुए विस्फोट में कई ग्राहक और कर्मचारी घायल हो गए थे। इनमें से कुछ लोगों को गंभीर चोटें आई थीं। एनआईए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ज्यादा जानकारी साझा किए बिना बताया, काई राज्यों के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। एनआईए को तीन मार्च को यह मामला सौंपा गया था। 

इसे भी पढ़ें: गृह मंत्री अमित शाह ने ओडिशा के संबलपुर में कहा- पांच चरण के बाद BJP 310 सीट जीत चुकी है

एजेंसी ने 12 अप्रैल को इस मामले के सरगना अब्दुल मथीन अहमद ताहा सहित दो प्रमुख आरोपियों को गिरफ्तार किया था। ताहा, मुसाविर हुसैन शाजिब और अन्य एक आरोपी को कोलकाता के पास एक लॉज से गिरफ्तार किया गया था। वे यहां पर फर्जी पहचान के साथ रह रहे थे। इन तीनों आरोपियों ने ही कथित तौर पर कैफे में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) रखा था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़