तमिलनाडु के 9 इलाकों में NIA का तलाशी अभियान, पीएमके सदस्य हत्या मामले में एक को किया गिरफ्तार

NIA
ANI
अभिनय आकाश । Aug 20 2025 12:57PM

एनआईए ने इस मामले से जुड़े फरार घोषित अपराधियों को कथित तौर पर शरण देने के आरोप में इम्थुतुल्लाह नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। यह मामला फरवरी 2019 में तंजावुर जिले में रामलिंगम की हत्या से संबंधित है। धर्म परिवर्तन के प्रयासों का विरोध करने पर उन पर कथित तौर पर अब प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के सदस्यों ने हमला किया था।

राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को पीएमके पदाधिकारी रामलिंगम की 2019 में हुई हत्या के सिलसिले में तमिलनाडु भर में नौ जगहों पर छापेमारी की। डिंडीगुल, तेनकासी और कोडईकनाल में छापेमारी की गई, जिसमें सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के पदाधिकारी शेख अब्दुल्ला के आवास पर भी छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान, एनआईए ने इस मामले से जुड़े फरार घोषित अपराधियों को कथित तौर पर शरण देने के आरोप में इम्थुतुल्लाह नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। यह मामला फरवरी 2019 में तंजावुर जिले में रामलिंगम की हत्या से संबंधित है। धर्म परिवर्तन के प्रयासों का विरोध करने पर उन पर कथित तौर पर अब प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के सदस्यों ने हमला किया था। 

इसे भी पढ़ें: प्रिय पुतिन...ट्रंप नहीं करा पाए सीजफायर, अब मेलानिया ने लिखा रूसी राष्ट्रपति को सीक्रेट लेटर

मार्च 2019 में इस मामले की जाँच अपने हाथ में लेने वाली एनआईए ने पहले 18 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया था, जिनमें से छह को भगोड़ा घोषित किया गया था। तब से, कई गिरफ्तारियाँ हो चुकी हैं, जिनमें नवंबर 2024 में मोहम्मद अली जिन्ना की गिरफ्तारी भी शामिल है, जिन पर लगभग छह वर्षों तक भगोड़ों को कथित तौर पर शरण देने का आरोप है। 2021 और जनवरी 2025 के बीच तीन और भगोड़े अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि 5 लाख रुपये के इनाम वाले अन्य अपराधियों की तलाश अभी भी जारी है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़