NIA Raid: इन मोस्ट वांटेड गैंगस्टर्स पर एनआईए की रेड, टेरर एंगल की भी हो रही जांच

राजस्थान के टॉप मोस्ट पांच गैंगस्टर और उनकी टीम को टारगेट किया गया है। इन गैंगस्टर में लॉरेंस विश्नोई, रोहित गोदारा, लादेन जैसे बड़े बदमाश शामिल हैं।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को एक बड़े ऑपरेशन में गैंगस्टरों, ड्रग तस्करों और आतंकवादी समूहों के बीच कथित सांठगांठ पर कार्रवाई के तहत छह राज्यों में 100 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की। एजेंसी खालिस्तानी तत्वों के साथ संबंधों की भी जांच कर रही है। देश के सात से ज्यादा राज्यों के अलावा राजस्थान में भी रेड जारी है।
इसे भी पढ़ें: Shekhawat ने राजस्थान सरकार को बताया सबसे भ्रष्ट’
राजस्थान के टॉप मोस्ट पांच गैंगस्टर और उनकी टीम को टारगेट किया गया है। इन गैंगस्टर में लॉरेंस विश्नोई, रोहित गोदारा, लादेन जैसे बड़े बदमाश शामिल हैं। इन पांच में से कुछ को गिरफ्तार किया गया है और कुछ फरार चल रहे हैं।
एनआईए ने राजस्थान में भी कई ठिकानों पर छापेमारी की।
इसे भी पढ़ें: कर्नाटक में चुनावी हार के बाद BJP ने क्या सीखा? आगामी चुनाव में पार्टी अपना सकती है यह रणनीति
छापेमारी जयपुर, चूरू, अलवर, हनुमानगढ़, गंगानगर और राजस्थान के अन्य शहरों में की गई। सूत्रों ने बताया कि एनआईए की टीमों ने भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए हैं। इस दौरान टीम गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई सहित अन्य गैंगस्टर के ठिकानों पर पहुंची। इस दौरान बड़ी मात्रा में अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं। कैश और अन्य दस्तावेज भी बरामद होने की सूचनाएं हैं।
अन्य न्यूज़












