एंटीलिया मामले की जांच करेगी NIA, विस्फोटकों से भरी वाहन खड़ी मिली थी

Antilia case
अंकित सिंह । Mar 8 2021 2:36PM

फरवरी में मुंबई स्थित एंटीलिया के बाहर विस्फोटक बरामद की गई थी। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मुंबई पुलिस के प्रवक्ता ने बताया था कि गामदेवी पुलिस थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

एंटीलिया के बाहर स्कॉर्पियो में मिली जिलेटिन की छड़ों की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी करेगी। गृह मंत्रालय ने एनआईए को यह जांच सौंपी है। आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि मुंबई में मुकेश अंबानी के आवास के बाहर से विस्फोट लदा वाहन बरामद होने के मामले की जांच एनआईए करेगा।कुछ दिन पहले ही स्कॉर्पियो के मालिक के मनसुख हिरेन की संदिग्ध मौत हो गई थी। पूरे मामले की जांच के लिए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने एनआईए की मांग की थी। अब गृह मंत्रालय ने एनआईए को इसकी जांच सौंप दी है।

आपको बता दें कि फरवरी में मुंबई स्थित एंटीलिया के बाहर विस्फोटक बरामद की गई थी। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मुंबई पुलिस के प्रवक्ता ने बताया था कि गामदेवी पुलिस थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इससे पहले जिलेटिन की छड़ों को मुंबई पुलिस ने फॉरेंसिक विश्लेषण के लिए भेज दिया था। एक अधिकारी ने बताया था कि मुंबई के कलीना में स्थित फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) में कार की जांच की जाएगी जिससे उसमें मौजूद खून के धब्बा, बाल या अन्य कोई सुराग मिल सके। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़