कोविड मामलों में कमी के मद्देनजर हिमाचल प्रदेश में रात्रि कर्फ्यू हटाया गया

curfew

हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य में कोविड मामलों की संख्या में कमी के मद्देनजर रात्रि कर्फ्यू हटाने का निर्णय लिया है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी।

शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य में कोविड मामलों की संख्या में कमी के मद्देनजर रात्रि कर्फ्यू हटाने का निर्णय लिया है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में एक फरवरी को कोविड के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 9,672 थी जो आठ फरवरी को घटकर 4,812 रह गई।

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड में भाजपा ने किए किसानों और गरीबों के लिए किए बड़े वादे, लव जिहाद पर भी होगा सख्त कानून

अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में, रात्रि कर्फ्यू हटाने का निर्णय लिया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़