निर्भया के दोषी विनय ने SC में दायर की क्यूरेटिव पिटीशन

nirbhaya-convict-vinay-filed-curative-petition-in-sc
[email protected] । Jan 9 2020 1:02PM

3 साल की पारामेडिक छात्रा निर्भया के साथ 16-17 दिसंबर की रात 2012 में दक्षिणी दिल्ली क्षेत्र में एक चलती बस में सामूहिक दुष्कर्म और हत्‍या के मामले के एक दोषी ने सुप्रीम कोर्ट में एक दया याचिका दायर की है। 26 साल के विनय शर्मा ने अपने वकील के जरिए गुरुवार को क्‍यूरेटिव पिटीशन दायर की है।

नयी दिल्ली। निर्भया सामूहिक बलात्कार एवं हत्याकांड मामले में मौत की सजा का सामना कर रहे चारों दोषियों में से एक विनय कुमार शर्मा ने फांसी के फंदे से बचने के अंतिम प्रयास के तहत बृहस्पतिवार को उच्चतम न्यायालय में सुधारात्मक याचिका दायर की। किसी दोषी के लिए सुधारात्मक याचिका दायर करना उसको उपलब्ध अंतिम कानूनी विकल्प होता है।

मंगलवार को दिल्ली की अदालत ने मुकेश (32), पवन गुप्ता (25), विनय कुमार शर्मा (26) और अक्षय कुमार सिंह (31) के खिलाफ मौत की सजा पर अमल के लिये आवश्यक वारंट जारी किया था और कहा था कि उन्हें तिहाड़ जेल में 22 जनवरी को सुबह सात बजे फांसी दी जाएगी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़