निर्भया गैंगरेप के आरोपी पवन को तिहाड़ जेल में किया गया शिफ्ट

nirbhaya-gang-rape-accused-pawan-shifted-to-tihar-jail
अंकित सिंह । Dec 10 2019 3:28PM

गृह मंत्रालय ने 2012 के सामूहिक बलात्कार के दोषी विनय शर्मा की दया याचिका की फाइल राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को भेज दी है। हालांकि विनय ने राष्ट्रपति के सामने दायर की गई दया याचिका को वापस करने के लिए अपील की थी। 13 दिसंबर को पटियाला हाउस कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई को होनी है।

निर्भया गैंगरेप के चार दोषियों में से एक पवन को दिल्ली की तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया गया है। वह मंडोली जेल में बंद था। बाकी के तीन दोषी पहले से ही तिहाड़ जेल में बंद हैं। 2012 में हुए निर्भया कांड के चार दोषियों को कोर्ट ने पहले ही फांसी की सज़ा सुना दी है। ऊपरी कोर्ट ने भी इनकी सजा को बरकरार रखा है।  मामले के दोषियों में से एक, अक्षय कुमार सिंह ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष समीक्षा याचिका दायर की है। मामले में ट्रायल कोर्ट ने अक्षय को मौत की सजा सुनाई थी। उसकी सजा को दिल्ली उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय ने बरकरार रखा।

इससे पहले गृह मंत्रालय ने 2012 के सामूहिक बलात्कार के दोषी विनय शर्मा की दया याचिका की फाइल राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को भेज दी है। हालांकि विनय ने राष्ट्रपति के सामने दायर की गई दया याचिका को वापस करने के लिए अपील की थी। 13 दिसंबर को पटियाला हाउस कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई को होनी है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़