PM मोदी से मुलाकात के बाद बोले नीतीश, सरकार ने किसानों से वार्ता का रास्ता अपनाकर सही कदम उठाया

Nitish Kumar

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किसान आंदोलन पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि हम सरकार के साथ हैं, वार्ता का रास्ता अपना कर सही कदम उठाया गया।

नयी दिल्ली। बिहार में सरकार बनाने के बाद पहली बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी से मिलने से एक दिन पहले नीतीश कुमार ने गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। बताया जा रहा है कि व्यवस्था के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन में ही नीतीश कुमार से मुलाकात की। 

इसे भी पढ़ें: उद्योग मंत्री का पदभार संभालने के बाद बोले शाहनवाज, मेक इन बिहार, इंवेस्ट इन बिहार 

इस मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने किसान आंदोलन पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि हम सरकार के साथ हैं, वार्ता का रास्ता अपना कर सही कदम उठाया गया, जल्द समाधान निकलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों का लक्ष्य किसानों को फायदा पहुंचाना है, यह उनके खिलाफ नहीं है। 

इसे भी पढ़ें: बिहार मंत्रिमंडल का आज को होगा विस्तार, शाहनवाज हुसैन का मंत्री बनना तय 

उल्लेखनीय है कि नीतीश कुमार ने बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास में मुलाकात की। वहां पर भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा भी मौजूद थे। जहां पर सभी नेताओं ने मिलकर एकसाथ डिनर किया था और विकास के मुद्दों पर घंटों तक बातचीत चली। यह मुलाकात इसलिए भी खास रही क्योंकि मंत्रिमंडल विस्तार के बाद यह पहली मुलाकात थी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़