पीएम मोदी से मिलेंगे नीतीश, मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हो सकती है चर्चा

Nitish will meet PM Modi
अंकित सिंह । Jun 21 2021 11:38AM

बिहार के राजनीतिक गलियारों में इस बात की भी चर्चा है कि नीतीश कुमार दिल्ली दौरे के दौरान एक बार फिर से विशेष राज्य के दर्जे की मांग को उठा सकते हैं। आपको बता दें कि नीतीश हमेशा बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग करते रहे हैं।

मोदी मंत्रिमंडल में विस्तार के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को दिल्ली दौरे पर रहेंगे। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नीतीश कुमार के मुलाकात हो सकती है। लोजपा में  टूट के बीच नीतीश कुमार की पीएम मोदी से मुलाकात अहम मानी जा रही है। माना जा रहा है कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच मंत्रिमंडल विस्तार पर भी चर्चा हो सकती है। आपको बता दें कि जदयू 2019 में भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ी थी। लेकिन मंत्रिमंडल में शामिल नहीं हुई। अब मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कयासबाजी का दौर जारी है। ऐसे में नीतीश और पीएम मोदी की मुलाकात में इस पर बात बन सकती है। नीतीश कुमार लगातार अपने पार्टी के लिए दो मंत्री पद की मांग कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: बिहार सरकार ने महिलाओं को सरकारी नौकरी में दिया 35 फीसद आरक्षण, ऐसे मिलेगा सीधे लाभ

बिहार के राजनीतिक गलियारों में इस बात की भी चर्चा है कि नीतीश कुमार दिल्ली दौरे के दौरान एक बार फिर से विशेष राज्य के दर्जे की मांग को उठा सकते हैं। आपको बता दें कि नीतीश हमेशा बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग करते रहे हैं। इसके अलावा पशुपति कुमार पारस को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने पर भी चर्चा हो सकती है। नीतीश कुमार को पशुपति पारस के मंत्री बनने से कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन अगर चिराग पासवान को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाता है तो नीतीश इसका पुरजोर तरीके से विरोध करेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़