नीतीश नौ नवंबर से ‘निश्चय यात्रा’ पर, शराबबंदी पर लेंगे प्रतिक्रिया

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 29, 2016 11:17AM
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वह अपने सात संकल्पों को पूरा करने के लिए शराबबंदी लागू करने तथा विकास कार्यों पर लोगों की प्रतिक्रिया जानने के लिए नौ नवंबर से राज्य में ‘निश्चय यात्रा’ पर निकलेंगे।
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वह अपने सात संकल्पों को पूरा करने के लिए शराबबंदी लागू करने तथा विकास कार्यों पर लोगों की प्रतिक्रिया जानने के लिए नौ नवंबर से राज्य में ‘निश्चय यात्रा’ पर निकलेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘सरकार ने राज्य में करीब एक साल पूरा कर लिया है और मुझे लगा कि लोगों के पास जाकर उनकी प्रतिक्रिया जानना चाहिए। ’’मुख्यमंत्री ‘हर घर पक्की गली, नालियां’ कार्यक्रम की शुरूआत के बाद बोल रहे थे।
सुशासन की नीति के तहत पांच साल के लिए महागठबंधन द्वारा लागू ‘सात प्रतिज्ञाओं’ का यह महत्वपूर्ण हिस्सा है। नीतीश ने कहा कि निश्चय यात्रा में वह शराबबंदी लागू करने, विकास कार्यों के साथ ही लोक जन शिकायत केंद्रों के कामकाज पर भी लोगों से प्रतिक्रिया लेंगे।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़