केंद्रीय मंत्री Nityanand Rai 15.45 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति के मालिक: हलफनामा

Nityanand Rai
प्रतिरूप फोटो
ANI

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और बिहार की उजियारपुर लोकसभा सीट से राजग उम्मीदवार नित्यानंद राय के पास 15.45 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति है। निर्वाचन अधिकारी को पेश किए गए हलफनामा के अनुसार उनकी पत्नी के पास 2.47 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है। उजियारपुर में 13 मई को चुनाव संपन्न होंगे।

पटना । बिहार की उजियारपुर लोकसभा सीट से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार के रूप में पुन: चुनाव लड़ रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के पास 15.45 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति है। राय द्वारा नामांकन पत्र के साथ निर्वाचन अधिकारी को पेश किए गए हलफनामा के अनुसार उनकी पत्नी के पास 2.47 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है। राय ने मंगलवार को उजियारपुर लोकसभा सीट से राजग उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। 

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को उजियारपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, बेगुसराय और मुंगेर लोकसभा सीटों पर मतदान होंगे। हलफनामे में राय ने घोषणा की कि उनके पास 5.52 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है और 9.92 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। राय की पत्नी के पास 42.9 लाख रुपये की चल संपत्ति और 2.04 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। हलफनामे के मुताबिक केंद्रीय मंत्री के पास 3.25 लाख रुपये और उनकी पत्नी के पास 1.35 लाख रुपये की नकद राशि है। राय के पास चार बैंक खाते और 13.20 लाख रुपये के सोने के आभूषण हैं। 

उनकी पत्नी के पास एक बैंक खाता है और 21.60 लाख रुपये के सोने के आभूषण और 1.23 लाख रुपये के चांदी के आभूषण हैं। हलफनामे के अनुसार राय की अचल संपत्ति में शीशम के 2704, महोगनी के 1831 और आम के और लीची के 105 पेड़ की पैतृक संपत्ति भी शामिल हैं। इसके अलावा वह डेयरी का संचालन भी करते हैं, जिसमें उनके पास 14 गाय और 12 भैंस हैं। वर्ष 2022-2023 के लिए उनकी आय 11,51,530 रुपये थी। इस बार के चुनाव में राय का मुकाबला राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के आलोक मेहता से है जो महागठबंधन के उम्मीदवार हैं। 

राय ने भाजपा के उम्मीदवार के रूप में उजियारपुर से वर्ष 2014 और 2019 का आम चुनाव जीता था। इससे पहले उन्होंने 2000, 2005 और 2010 में हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था। वर्ष 2016 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान राय को भाजपा की बिहार इकाई का अध्यक्ष भी बनाया गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़