एनएमसी ने सर्जरी के सीधे प्रसारण को लेकर सवालों पर गौर करने के लिए समिति का गठन किया

Surgery
Creative Common

नएमसी के नैतिकता और चिकित्सा पंजीकरण बोर्ड के सदस्य डॉ. योगेन्द्र मलिक ने बृहस्पतिवार को कहा कि सर्जरी के सीधे प्रसारण से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा और मूल्यांकन किया जाएगा।

राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने सर्जरी के सीधे प्रसारण को लेकर सवालों पर गौर करने के लिए एक समिति का गठन किया है। सर्जरी के सीधे प्रसारण को लेकर सवालों, ऐसी प्रक्रियाओं से गुजरने के लिए मरीजों की सहमति के मुद्दे और कॉर्पोरेट अस्पतालों द्वारा विज्ञापन इसके पीछे मुख्य कारण होने संबंधी दावे का आकलन करने के लिए एक समिति का गठन किया गया है। ए

नएमसी के नैतिकता और चिकित्सा पंजीकरण बोर्ड के सदस्य डॉ. योगेन्द्र मलिक ने बृहस्पतिवार को कहा कि सर्जरी के सीधे प्रसारण से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा और मूल्यांकन किया जाएगा।

यह निर्णय दिन में हुई एनएमसी की 12वीं बैठक के दौरान लिया गया। उन्होंने कहा कि समिति राज्यों और राज्य परामर्श एजेंसियों सहित सभी हितधारकों के साथ व्यापक परामर्श करेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़