कुलपति को हटाने पर कोई समझौता नहीं: आइशी घोष

no-agreement-on-removing-vc-aashi-ghosh
[email protected] । Jan 9 2020 7:59PM

मानव संसाधन विकास (एचआरडी) अधिकारियों से मुलाकात के बाद उन्होंने यह टिप्पणी की। घोष ने कहा कि उन्होंने मानव संसाधन विकास मंत्रालय से कुलपति को हटाने का अनुरोध किया है जिस पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में शुक्रवार को बातचीत होगी।

नयी दिल्ली। जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष ने बृहस्पतिवार को कहा कि जब तक विश्वविद्यालय के कुलपति (वीसी) एम जगदीश कुमार को हटाया नहीं जाता तब तक छात्र और संकाय नरम नहीं पड़ेंगे। मानव संसाधन विकास (एचआरडी) अधिकारियों से मुलाकात के बाद उन्होंने यह टिप्पणी की।

इसे भी पढ़ें: JNU कुलपति बोले, फीस बढोत्तरी पर HRD के फॉर्मूले में कोई बदलाव नहीं

घोष ने कहा कि उन्होंने मानव संसाधन विकास मंत्रालय से कुलपति को हटाने का अनुरोध किया है जिस पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में शुक्रवार को बातचीत होगी। उन्होंने कहा, ‘‘वीसी को हटाने के मुद्दे पर मानव संसाधन विकास मंत्रालय से कोई समझौता नहीं होगा। वह अब भी यही सोच रहा है कि वीसी को हटाया जाना चाहिए या नहीं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़