अरुणाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में नहीं सामने आया कोविड-19 का एक भी मामला

No fresh coronavirus cases in Arunachal Pradesh

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 का एक भी मामला नहीं आया सामने।राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी दिमांग पाडुंग ने बताया कि राज्य में अब तक 16,876 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया गया है और प्रतिकूल असर के सात मामले सामने आए हैं।

ईटानगर।अरुणाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि इस पूर्वोत्तर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 16,829 है। राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) एल जाम्पा ने बताया कि बुधवार को दो और लोग संक्रमण मुक्त हुए जिसके बाद स्वस्थ हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 16,764 हो गई।

इसे भी पढ़ें: राजस्थान से अवैध रूप से 15 ऊंटों को ले जाया जा रहा था पश्चिम बंगाल, नौ गिरफ्तार

राज्य में स्वस्थ होने की दर 99.61 फीसदी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अभी नौ मरीजों का उपचार चल रहा है और 56 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी दिमांग पाडुंग ने बताया कि राज्य में अब तक 16,876 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया गया है और प्रतिकूल असर के सात मामले सामने आए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़