गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने दिया बड़ा बयान, कहा- फिलहाल लॉकडाउन की जरूरत नहीं
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 21 2021 10:04AM
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि,जरूरत पड़ने पर हम लॉकडाउन लगाने के बारे में विचार करेंगे। फिलहाल इस प्रकार की कोई जरूरत नहीं हैं।उन्होंने कहा, ‘‘ हमने वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं। हमने स्कूल ,कॉलेज, मॉल, सिनेमाघर बंद किए हैं और प्रमुख शहरों में बस सेवा भी बंद की है।
दाहोद। कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के बीच गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने मंगलवार को कहा कि राज्य में फिलहाल लॉकडाउन लगाने की जरूरत नहीं है। रूपाणी ने यहां संवाददाताओं से कहा,‘‘ जरूरत पड़ने पर हम लॉकडाउन लगाने के बारे में विचार करेंगे। फिलहाल इस प्रकार की कोई जरूरत नहीं हैं।
इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी ने देशवासियों को दी रामनवमी और सिविल सेवा दिवस की शुभकामनाएं
राज्य के 20 शहरों में रात का कर्फ्यू है और अगर मामले बढ़े तो हम अन्य शहरों में भी इस प्रकार के कर्फ्यू लगाएंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हमने वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं। हमने स्कूल ,कॉलेज, मॉल, सिनेमाघर बंद किए हैं और प्रमुख शहरों में बस सेवा भी बंद की है। मैं लोगों से स्थिति में सुधार आए बिना घरों से नहीं निकलने की अपील करूंगा।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़