अमित शाह को फ्री बिजली मिले तो तकलीफ नहीं, जनता को मिलने पर क्यों लगती है मिर्ची: केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अमित शाह जी ने कहा था कि यह लोग आते हैं और फ्री-फ्री करते हैं। ऐसे में मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि उन्हें दिल्ली वाले घर के लिए सरकार से कितने यूनिट बिजली फ्री मिलती है ? अमित शाह को बिजली फ्री मिले तो तकलीफ नहीं है।
पणजी। गोवा में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासी पारा गर्माता जा रहा है। इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी उम्मीदवारों से शपथ पत्र पर साइन कराया। उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी के टिकट से नेता चुनाव लड़ते है और फिर जीतने के बाद पार्टी बदल लेते हैं। ये मतदाताओं के साथ धोखा है। इसलिए हम आज एक शपथ पत्र साइन कर रहे हैं जिसमें ये कहा गया है कि हम जीतने के बाद किसी दूसरी पार्टी में नहीं जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: निर्वाचन आयोग ने रोड शो, पदयात्रा, वाहन रैलियों पर प्रतिबंध 11 फरवरी तक बढ़ाया
उन्होंने कहा कि इस शपथ पत्र की कॉपी जनता तक भी पहुंचाई जाएगी। इसमें ये भी लिखा होगा कि अगर जीतने के बाद हम अपनी पार्टी बदलें और काम न करें तो आप हम पर एफआईआर कर सकते हैं। आम आदमी पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री पद के दावेदार अमित पालेकर ने पार्टी के सभी उम्मीदवारों के साथ शपथ पत्र पर साइन किए।
अमित शाह को क्यों लग रही मिर्ची ?
इसी बीच केजरीवाल ने अमित शाह पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अमित शाह जी ने कहा था कि यह लोग आते हैं और फ्री-फ्री करते हैं। ऐसे में मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि उन्हें दिल्ली वाले घर के लिए सरकार से कितने यूनिट बिजली फ्री मिलती है ? अमित शाह को बिजली फ्री मिले तो तकलीफ नहीं है और जनता को मिले तो उन्हें मिर्ची लगती है। केजरीवाल ने पूछा कि यह पैसा किसका है। जनता का पैसा है। जनता के पैसे से अमित शाह को फ्री बिजली मिलनी चाहिए लेकिन जनता के पैसे से जनता को फ्री बिजली नहीं मिलनी चाहिए। यह कैसा लॉजिक है।
Delhi CM @ArvindKejriwal Hits back at @AmitShah over freebies remark !
— AAP (@AamAadmiParty) February 2, 2022
जनता के पैसे से @AmitShah को फ्री बिजली मिल सकती है तो तकलीफ नहीं है। जनता के पैसे से जनता को फ्री बिजली मिले तो अमित शाह को मिर्ची क्यों लगती है? #GoaElections pic.twitter.com/luSh3fr4gF
इसे भी पढ़ें: भाजपा गोवा में अगली सरकार बनाने के लिये कांग्रेस के दलबदल पर निर्भर: अरविंद केजरीवाल
उन्होंने कहा कि गोवा के भीतर अगर ईमानदार सरकार चाहिए तो आम आदमी पार्टी ही एकमात्र विकल्प है। उन्होंने कहा कि गोवा के भीतर आज दो ही विकल्प हैं- आम आदमी पार्टी और भाजपा। अगर आप आम आदमी पार्टी को वोट नहीं करोगे तो दूसरी पार्टी वाला भाजपा में ही जाएगा और हमने यह देखा है। इस बार भाजपा ने बड़ा शातिर तरीका अपनाया है। उन्होंने अपने बहुत से उम्मीदवारों को कांग्रेस में शामिल करा दिया और वह कांग्रेस की टिकट पर लड़ रहे हैं ताकि उन्हें कैथोलिक वोट मिल जाए और जो भी जीतेगा वह भाजपा में शामिल हो जाएगा।
अन्य न्यूज़












