असम में एक्सप्रेस राजमार्ग बनाने को लेकर व्यावहारिकता का अबतक अध्ययन नहीं किया गया : सरमा

Himanta Biswa Sarma
प्रतिरूप फोटो

अप्रैल 2017 में, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा की थी कि सरकार ब्रह्मपुत्र के साथ पूर्व क्षेत्र का पहला एक्सप्रेस राजमार्ग विकसित करेगी जिसमें 40,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा।

केंद्र सरकार ने करीब साढ़े चार साल पहले असम में ब्रह्मपुत्र नदी के साथ एक्सप्रेस राजमार्ग बनाने की घोषणा की थी जिसमें 40,000 करोड़ रुपये का निवेश होना था, मगर राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने बृहस्पतिवार को कहा कि परियोजना की व्यावहारिकता का अबतक अध्ययन नहीं किया गया है।

सरमा ने यहां कैबिनेट की बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि राज्य अब तटबंधों पर सड़कों का निर्माण करने जा रहा है और जोनाई से माजुली तक इस तरह की पहली सड़क बनाने के लिए 183 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

इसे भी पढ़ें: असम में ‘क्रूरता’ पर स्वत: संज्ञान ले अदालत : सिब्बल

उन्होंने कहा, “एक्सप्रेस राजमार्ग एक अवधारणा थी और यह देखने के लिए कोई अध्ययन नहीं किया गया था कि क्या इसे लागू किया जा सकता है। तटबंधों पर सड़क बनाने की योजना है। लेकिन यह राजमार्ग नहीं होगा।”

अप्रैल 2017 में, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा की थी कि सरकार ब्रह्मपुत्र के साथ पूर्व क्षेत्र का पहला एक्सप्रेस राजमार्ग विकसित करेगी जिसमें 40,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा।

इसे भी पढ़ें: दरांग हिंसा के पीछे पीएफआई का हाथ होने का असम का दावा, केंद्र से प्रतिबंध लगाने की मांग

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़