नीतीश ने BJP से मिलाया है हाथ, अब मिलने का कोई फायदा नहीं: हार्दिक

No use to meet Nitish, says Hardik Patel
गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने का कोई फायदा नहीं है क्योंकि उन्होंने भाजपा से हाथ मिला लिया है।

पटना। गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने का कोई फायदा नहीं है क्योंकि उन्होंने भाजपा से हाथ मिला लिया है। पटेल पटना पहुंचे हैं। वह भाजपा के खिलाफ मुखर रहते हैं। उन्होंने लगातार दलित विरोधी आवाजों का विरोध किया है।

हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए पटेल ने कहा, ‘नीतीश कुमार ने अपना रास्ता बदल लिया है... इसलिए उनसे मिलने का कोई फायदा नहीं है। अगर लालूजी मुंबई में अपना इलाज नहीं करा रहे होते, तो मैं बेशक उनसे मिलता। अगर मेरे राज्य में रहने के दौरान तेजस्वी यादव यहां रहे तो मैं निश्चित रूप से उनसे मिलने की कोशिश करुंगा।’ पटेल यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़