नोएडा: बेटी से दुष्कर्म का प्रयास करने के दोषी पिता को 10 वर्ष के कारावास की सजा

imprisonment
Creative Common

अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद आरोपी पिता को मंगलवार को दोषी ठहराया और 10 साल के कारावास की सजा सुनाई। अदालत ने दोषी पर 21 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

गौतम बुद्ध नगर जिला अदालत ने अपनी बेटी से दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोपी पिता को मंगलवार को 10 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है और दोषी पर 21 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

जिला गौतम बुद्ध नगर के सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता रतन सिंह भाटी ने बताया कि जुर्माना जमा नहीं करने की स्थिति में दोषी को तीन माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। मामले की सुनवाई अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्र मोहन श्रीवास्तव की अदालत ने की।

भाटी ने बताया कि सेक्टर-49 थाने में 21 नवंबर 2020 को आरोपी पिता सुदेश के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। घटना के दिन पीड़िता अपने पिता और दो छोटी बहनों के साथ घर पर थी। उसकी मां ड्यूटी पर गई थी।

आरोपी पिता ने दोनों छोटी बहनों को किसी बहाने से दुकान पर भेज दिया। इसके बाद उसने बड़ी बेटी को घर में अकेला पाकर दुष्कर्म का प्रयास किया। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता ने बताया कि पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि आरोपी पिता पहले भी इस तरह की हरकत कर चुका था।

पीड़िता ने मां के घर लौटने पर घटना के बारे में बताया। इसके बाद मां-बेटी ने आरोपी के खिलाफ पुलिस से शिकायत की। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और स्थानीय अदालत में आरोप पत्र दाखिल की थी।

अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद आरोपी पिता को मंगलवार को दोषी ठहराया और 10 साल के कारावास की सजा सुनाई। अदालत ने दोषी पर 21 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़