नोएडा: हत्या के मामले में वांछित दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

पुलिस ने इन बदमाशों के पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल, देशी तमंचा, कारतूस आदि बरामद किया है। उन्होंने बताया कि घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नोएडा में बिसरख थाना पुलिस ने एक व्यक्ति की हत्या करने के मामले में फरार दो आरोपियों को बृहस्पतिवार देर रात को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली एक बदमाश के पैर में लगी है।
पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि पुलिस खैरपुर गोल चक्कर के पास बृहस्पतिवार की रात को अवरोधक लगाकर जांच कर रही थी तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया लेकिन वे रुकने के बजाए भागने लगे।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने उन्हें पीछा करके घेर लिया और अपने आपको घिरा देखकर बदमाशों ने पुलिस दल पर जान से मारने की नीयत से गोली चला दी। अवस्थी ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई जो एक बदमाश विकास उर्फ विक्की के पैर में लगी। उन्होंने बताया कि विकास का साथी अरविंद कुमार मौके से भाग गया लेकिन उसे पुलिस ने बाद में गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने इन बदमाशों के पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल, देशी तमंचा, कारतूस आदि बरामद किया है। उन्होंने बताया कि घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अवस्थी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि इन बदमाशों ने अपने एक अन्य साथी-संजू के साथ मिलकर मीट की दुकान पर काम करने वाले खुर्शीद नाम के व्यक्ति पर 20 अगस्त की रात को धारदार हथियार से हमला किया था और इस घटना में खुर्शीद की मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में संजू को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया था।
अन्य न्यूज़












