Karnataka में जारी है नामांकन का दौर, बीएस येदियुरप्पा बोले- 101% हमें पूर्ण बहुमत मिलने वाला है

BS Yediyurappa
ANI
अंकित सिंह । Apr 18 2023 5:03PM

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा ने दावा किया कि 101% हमें पूर्ण बहुमत मिलने वाला है और हम सरकार बनाने जा रहे हैं। वहीं, येदियुरप्पा ने जगदीश शेट्टार के बयान पर भी पलटवार किया है।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया जारी है। हालांकि, वार-पलटवार का दौर भी जारी है। इन सब के बीच कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा ने दावा किया कि 101% हमें पूर्ण बहुमत मिलने वाला है और हम सरकार बनाने जा रहे हैं। वहीं, येदियुरप्पा ने जगदीश शेट्टार के बयान पर भी पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि बीएल संतोष पर आरोप लगाने वाले जगदीश शेट्टार के बयान से मैं सहमत नहीं हूं। हमें अभी भी पूरा विश्वास है कि हम 150 से अधिक सीटें जीतेंगे।

इसे भी पढ़ें: Karnataka Election 2023: रामनगर में कांग्रेस, जेडीएस और BJP के बीच मेगा मुकाबला, चुनावी मैदान में उतरे बड़े दिग्गज

दरअसल, अपने बयान में जगदीश शेट्टार ने कहा था कि कर्नाटक के सभी विधानसभा क्षेत्रों में जो हो रहा है, उससे पता चलता है कि लिंगायत समुदाय के लोग परेशान हैं और उनके (बीएल संतोष) रवैये से हर कोई परेशान है। इससे पार्टी का पूरा सिस्टम प्रभावित हो रहा है। कर्नाटक के मंत्री आर. अशोक ने कनकपुरा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। कांग्रेस विधायक केजे जॉर्ज ने सर्वज्ञ नगर निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। कांग्रेस विधायक बीजेड जमीर अहमद खान ने चामराजपेट निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया।

इसे भी पढ़ें: बालिकाओं की स्थिति में सुधार के लिए सरकार ने शुरू की 'कर्नाटक भाग्यश्री योजना', इन्हें मिलेगा योजना का लाभ

भाजपा विधायक अरविंद लिंबावली की पत्नी मंजुला अरविंद लिंबावली ने महादेवपुरा निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। कर्नाटक के मंत्री और भाजपा नेता ब्यारथी बसवराज ने बेंगलुरु में केआर पुरम विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया। कर्नाटक के मंत्री सीएन अश्वथ नारायण ने कहा कि हमें कनकपुरा के लोगों का जबरदस्त समर्थन है, वे चाहते हैं कि आर अशोक उनके विधायक बनें। वह सहज अंतर से चुनाव जीतने जा रहे हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़